
Skin Cancer Warning Sign फोटो सोर्स – Freepik
Skin Cancer Symptoms: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, सन एक्सपोजर और पॉल्यूशन के चलते हमारी त्वचा अक्सर डैमेज हो जाती है। ऐसे में लोग स्किन में हो रहे बदलावों को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिखने वाले कुछ मामूली लक्षण खतरनाक स्किन कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं? अगर त्वचा पर कोई घाव लंबे समय तक न भर रहा हो, मस्से में बदलाव हो रहा हो या अचानक से खुजली और गांठें उभर रही हों, तो इसे हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं स्किन कैंसर के कुछ आम लेकिन नजरअंदाज किए जाने वाले लक्षण।
अगर त्वचा पर कोई पुराना घाव लंबे समय तक ठीक न हो रहा हो या बार-बार उसी स्थान पर उभर आए, तो इसे मामूली चोट या एलर्जी मानकर नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। यह त्वचा के कैंसर के शुरुआती रूप जैसे कि बेसल सेल कार्सिनोमा या स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा का संकेत हो सकता है। इसी तरह, अगर किसी तिल या मस्से का आकार अचानक बढ़ने लगे, उसका रंग गहरा या असामान्य हो जाए, तो यह भी चिंता का कारण हो सकता है।
अगर मस्से से खून या तरल निकलने लगे, तो यह मेलानोमा (Melanoma) यानी सबसे खतरनाक स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है।
त्वचा पर लाल, बैंगनी या गहरे भूरे रंग के पैच दिखना कैपोसी सारकोमा (Kaposi Sarcoma) नामक रेयर स्किन कैंसर की निशानी हो सकती है खासकर अगर ये पैच बढ़ते जाएं या खुजली करें।
अगर 30 की उम्र के बाद स्किन पर कोई नई गांठ, उभार या उंगली जैसी संरचना दिखे और उसका रंग गुलाबी, लाल या भूरा हो तो यह भी खतरे की घंटी हो सकती है।
बिना कारण बार-बार स्किन पर जलन या खुजली होना, खासकर अगर वह किसी एक जगह सीमित हो, बेसल सेल कार्सिनोमा (BCC) की तरफ इशारा करता है , जो भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है।
-सनस्क्रीन का नियमित उपयोग करें (SPF 30 या उससे अधिक)।
-तेज धूप में स्किन को ढक कर रखें।
-स्किन की नियमित जांच करवाएं, खासकर अगर परिवार में किसी को स्किन कैंसर रहा हो।
-हर असामान्य मस्से, पैच या घाव की तुरंत जांच कराएं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
04 Aug 2025 10:39 am
Published on:
04 Aug 2025 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
