16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Snakebite : सांप काटने के बाद क्या करें और क्या न करें

बरसात में सांप काटने के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं। इसकी वजह सांपों के छिपने वाली जगहों पर पानी भर जाता है और वे बाहर निकलने को मजबूर हो जाते हैं। वैसे तो 90 फीसदी सांप जहरीले नहींं होते हैंं लेकिन हर सांप के काटने के बाद डॉक्टर से इलाज जरूर लें।

2 min read
Google source verification
Snakebite

Snakebite : वैसे तो 90 फीसदी सांप जहरीले नहींं होते हैंं लेकिन हर सांप के काटने के बाद डॉक्टर से इलाज जरूर लें।

90% सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन काटने पर तत्काल करें उपाय

बरसात में सांप काटने के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं। इसकी वजह सांपों के छिपने वाली जगहों पर पानी भर जाता है और वे बाहर निकलने को मजबूर हो जाते हैं। वैसे तो 90 फीसदी सांप जहरीले नहींं होते हैंं लेकिन हर सांप के काटने के बाद डॉक्टर से इलाज जरूर लें। सांप काटने के एक-दो घंटे के अंदर सरकारी हॉस्पिटल में इसका इंंजेक्शन लगवाएं। इसमें पैनिक नहीं होना चाहिए। जानते हैंं क्या करें और क्या नहीं करें।
डॉ. सुनील महावर, सीनियर फिजिशियन

दर्द के लिए कोई दवा अपने मन से न दें। इससे ब्लीडिंग बढ़ सकती है। इससे जुड़े किसी अंंधविश्वास के चक्कर में भी न पड़ें। जान जा सकती है।

सांप कहां काटता है उस हिसाब से फैलता है जहर
पूरे शरीर में जहर फैलने में करीब एक-डेढ़ घंटे का समय लगता है। यह बात तब लागू होती है जब पैरों में सांप ने काटा है। अगर सिर वाले हिस्से में काटा है तो अधिक तेजी से जहर फैलता है। इसलिए तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। अगर सांप के काटने वाली जगह दो दांत के निशान हैं तो समझें कि यह अधिक जहरीला सांप है। बिना देरी किए हॉस्पिटल ले जाकर इलाज लें।

यह भी पढ़े-सदाबहार के फूल-पत्तियों के जूस से घटता शुगर लेवल

what not to do after a snakebite क्या न करें

काटे हुए जगह पर टाइट कपड़े न बांधे। हल्का कपड़ा बांध सकते हैंंं।
जहर को चूसकर निकालने की कोशिश न करें। इससे फायदा नहीं।
काटी हुई जगह पर जहर निकालने के लिए कोई कट न लगाएं।
तीखी मिर्च, अल्कोहल, चाय या कॉफी बिल्कुल भी न पीएं। इससे जहर तेजी से फैल सकता है।
किसी तरह का ठंड़ा, गर्म सिकाई न करें। न ही कोई क्रीम या जड़ी-बूटी ही लगाएं।
दो तरह के सांप होते हैं एक के काटने से लकवे जैसे लक्षण और दूसरे के काटने से ब्लीडिंग होती है। दोनों में ही गंभीरता दिखाएं।

what to do after a snakebite क्या करें

घायल को जितना हो सके स्थिर रखें, इससे जहर बॉडी में फैलने से रोक सकते हैं। जितना जल्दी हो सके पास के अस्पताल ले जाएं।
अगर पीडि़त ने टाइट कपड़े या गहने पहने हैं तुरंत उतार दें। घाव को ढीली व साफ पट्टी से कवर करें। सांप के काटने के समय का ध्यान रखें।
जहां पर काटा हो उस हिस्से को हार्ट के लेवल से नीचे रखें।
घायल को शांत रखने की कोशिश करें जिससे उसे शॉक लगने से बचाया जा सके। दूसरी दिक्कतें हो सकतीं।