
Social Media Addiction Are You Suffering from Popcorn Brain Syndrome
Social Media Addiction : आज के समय में हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया (Social Media) का उपयोग करने लगा है और इसका ज्यादा उपयोग उनके लिए घातक भी साबित हो सकता है यह उनको शायद ही पता होगा। यदि किसी इंसान का मन एक जगह स्थिर नहीं है तो उसको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि वह एक बीमारी से ग्रसित हेा गया है जिसको पाॅपकाॅर्न ब्रेन सिंड्रोम (Popcorn Brain Syndrome) के नाम से जाना जाता है। अब आप सोच रहे होंगे की यह कौनसी बीमारी है लेकिन यह भी एक बीमारी है जिसमें इंसान का मन एक जगह स्थिर नहीं रहता है और बार-बार कुछ नया करने की सोचते रहता है। इस बीमारी का बढ़ने का कारण ज्यादा सोशल मीडिया (Social media) का उपयोग करना बताया जाता है।
पाॅपकाॅर्न ब्रेन सिंड्रोम (Popcorn Brain Syndrome) एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान एक विषय पर सोचते - सोचते दूसरे और फिर तीसरे स्थान पर भटक जाता है। जब एक ही समय में कई चीजे चलती रहती है और दिमाग सोचता है कौनसा काम करें उसे पाॅपकाॅर्न सिंड्रोम (Popcorn Brain Syndrome) कहा जाता है। इस बीमारी में इंसान का दिमाग कभी भी स्थिर नहीं रहता है। व्यक्ति के विचार बदलते रहते है और उसका ध्यान डगमगामा रहता है।
एक रिसर्च में बताया गया है कि जब व्यक्ति के रील्स और शाॅट्र्स बनाने के इच्छा ने इस बीमारी को बढा दिया है वह सोशल मीडिया (Social Media) पर आकर जल्दी फेमस होना चाह रहा है और वहां पर आकर नये-नये आइडियाज खोजता है और कुछ नया करने की कोशिश करता है। जिससे उसे आराम करने का समय नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से उनका दिमाग डोपामाइन रिलीज करता है। डोपामाइन (Dopamine) वह हार्मोन है जो हमारे अंदर उत्साह जाग्रत करता है।
ध्यान में कमी - यदि आपको ध्यान में कमी महसूस हो रही है तो समझ जाना चाहिए की आप इसके शिकार हो गए हो । इसमें आप एक जगह ध्यान नहीं लगा पाते हो आपको पढ़ाई या काम में दिक्कत आती है।
नींद में कमी - नींद में कमी भी आपको इसका शिकार बना सकती है इसमें आनका दिमाग ख्यालों के बंवडर में चला जाता है और हमारी नींद पूरी नहीं होती है।
तनाव और चिंता का बढना- इस स्थिति में आप ज्यादा तनाव की स्थ्तिि में रहने लगते हो
याददाश्त का कमजोर होना - इसमें आपकी याददाश्त भी कमजोर होने लगती है आप चीजों को भूलने लगते हो।
सोशल मीडिया (Social Media Addiction) का सीमित मात्रा में उपयोग - यदि दिमाग को एक जगह स्थिर रखना है तो हमें सोशल मीडिया से दूरी बनानी होगी इसका उपयोग एक सीमित मात्रा में करना होगा।
व्यायाम पर ध्यान देना - आज की भाग दोड भरी जिंदगी में लोंगों के पास व्यायाम का समय नहीं बचा है लेकिन उसको इस पर ध्यान देना चाहिए और रोजाना 6-7 घंटे की नींद लेनी चाहिए
Updated on:
17 Aug 2024 10:34 am
Published on:
17 Aug 2024 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

