
skin care
इन दिनों सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है और लोगों को त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस मौसम में अपनी त्वचा की खास देखभाल करें, ताकि आपकी त्वचा में नमी और निखार बरकरार रहें। लक्मे सैलून की राष्ट्रीय विशेषज्ञ दिशा मेहर जो नाखून व त्वचा की जानकार हैं। इनके सुझावों को अपनाकर आप भी सर्दियों में अपनी त्वचा को मुलायम व निखरा बना सकते हैं।
ऐसे रह सकते हैं सर्दियों में भी खिले हुए
अगर आपके चेहरे पर महीन रेखायें नजर आती हैं और त्वचा रूखी लगती है तो आपके लिए त्वचा में नमी बनाए रखना बेहद जरूरी है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर व्हाइट टी स्किन ट्रीटमेंट के जरिए आपकी त्वचा में जरूरी नमी फिर से आ सकती है। इसके साथ ही अच्छी कंपनी का मॉइस्चराइजर भी जरूर लगाएं।
मौसम बदलने से त्वचा लाल पड़ जाती है और इसमें कुछ सूजन भी हो सकती है, इसलिए सावधानी से सौंदर्य उत्पादों का चुनाव करें व मॉइस्चराइजर रोज लगाएं।
त्वचा बेजान मालूम पड़ना या चमक खोने का मतलब इसका एसिड मेंटल प्रभावित होना है। त्वचा में नमी और तेल की कमी इसका प्रमुख कारण है। सोने से पहले पोषक तत्वों से भरपूर आर्गन तेल से मालिश जरूर करें। यह त्वचा में आवश्यक कोलेजन स्तर को बनाए रखने में मददगार साबित होता है।
सर्दियों के दौरान एड़ी फटना एक आम समस्या है। अगर हो सके तो नंग पैर नहीं चले। साथ ही मॉइस्चराइजर, तेल या एड़ी फटने की विशेष क्रीम लगाएं और मोजे पहनें।
Published on:
26 Nov 2016 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
