ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम घरेलू मैदान पर फरवरी में श्रीलंका से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
यह पहला मौका है जब टी-20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल के बाद एशिया की दो दिग्गज श्रीलंका और टीम इंडिया क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भिड़ेगी।
तीन टी-20 मैचों की शुरुआत 12 पुणे में होगी, जिसके बाद दिल्ली में 12 फरवरी को दूसरा मैच, तीसरा और आखिरी मैच 14 फरवरी को विशाखापत्तनम में होगा। बता दें कि श्रीलंका ने 2014 में टीम इंडिया को हराकर टी-20 विश्व कप खिताब जीता था।
इसके बाद दोनों टीमें 24 फरवरी से बांग्लादेश में एशिया कप में हिस्सा लेंगी, जबकि टी-20 विश्व कप नौ मार्च से शुरू होगा।