10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ये 10 एक्सरसाइज Heart Attack के खतरे को कम कर सकती है

Easy Workouts for Heart Patients : दिल की बीमारियों से बचने के लिए एक्सरसाइज़ बहुत जरूरी है. इसके लिए जिम जाने की जरूरत नहीं बस रोज़ाना कुछ आसान एक्सरसाइज करके आप अपने दिल को तंदुरुस्त रख सकते हैं.

भारत

Manoj Vashisth

Jun 21, 2025

Heart Attack Prevention Exercises
Heart Attack Prevention Exercises (फोटो सोर्स : Freepik)

Heart Attack Prevention Exercises : दिल की बीमारियों से बचना है तो एक्सरसाइज को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाना बहुत जरूरी है। अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको जिम जाकर घंटों पसीना बहाने की जरूरत नहीं। रोजाना कुछ आसान एक्सरसाइज करके भी आप अपने दिल को तंदुरुस्त रख सकते हैं।

1. तेज चलना (Brisk Walking)

ये सबसे आसान और असरदार एक्सरसाइज है। रोज़ाना 30 मिनट तेज चलने से दिल की सेहत सुधरती है और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है।

2. जॉगिंग (Jogging)

अगर आप तेज चलने से थोड़ा और ज्यादा करना चाहते हैं, तो जॉगिंग एक अच्छा विकल्प है। ये दिल की पंपिंग क्षमता को बढ़ाती है।

3. साइकिलिंग (Cycling)

साइकिल चलाना दिल के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। इससे आपके पैर और दिल दोनों मजबूत होते हैं। आप पार्क में साइकिल चला सकते हैं या घर पर स्टेशनरी साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Sushmita Sen Health Crisis : डॉक्टर बोले करियर खत्म, सुष्मिता ने हार नहीं मानी, जानिए इस गंभीर बीमारी कैसे बाहर निकली एक्ट्रेस

4. स्विमिंग (Swimming)

तैरना एक फुल-बॉडी वर्कआउट है, जो आपके दिल और फेफड़ों को मजबूत करता है। ये जोड़ों पर भी कम दबाव डालता है।

5. रस्सी कूदना (Skipping/Jump Rope)

ये एक तेज और असरदार कार्डियो एक्सरसाइज है। कम समय में ये आपके दिल की धड़कन को तेज करती है।

रोजाना की ये 5 आदतें बचा सकती है हार्ट अटैक से

6. डांसिंग (Dancing)

क्या आप जानते हैं कि डांस करना भी दिल के लिए बहुत अच्छा है? ये न सिर्फ़ आपको खुश रखता है, बल्कि आपके दिल को भी स्वस्थ बनाता है।

7. सीढ़ियां चढ़ना (Stair Climbing)

लिफ्ट या एस्केलेटर की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। ये आपके दिल की सेहत के लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज़ है।

8. योगा (Yoga)

योगा से न सिर्फ शरीर में लचीलापन आता है, बल्कि ये तनाव कम करने और दिल की धड़कन को सामान्य रखने में भी मदद करता है।

9. वज़न उठाना (Weight Training/Strength Training)

सिर्फ कार्डियो ही नहीं, हल्का वजन उठाने से भी मांसपेशियां मजबूत होती हैं, जिससे दिल को कम मेहनत करनी पड़ती है।

10. इंटरवल ट्रेनिंग (Interval Training)

इसमें तेज एक्सरसाइज के छोटे-छोटे दौर होते हैं, जिनके बीच में थोड़ी देर आराम किया जाता है। ये आपके दिल को चुनौती देता है और उसकी सहनशक्ति बढ़ाता है।

याद रखिए, किसी भी नई एक्सरसाइज़ रूटीन को शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें, खासकर अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है। नियमित रूप से ये एक्सरसाइज़ करके आप एक लंबा और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।