13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हृदय रोगों से आपको बचाएंगी ये 9 बातें

देश में करीब 20 फीसदी हृदय रोगी हैं। ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरों में मरीज ज्यादा हैं। इसके कारणों की बात करें तो खराब लाइफ स्टाइल, गलत खानपान और आनुवांशिकता प्रमुख है।

2 min read
Google source verification
हृदय रोगों से आपको बचाएंगी ये 9 बातें

हृदय रोगों से आपको बचाएंगी ये 9 बातें

आंकड़ों पर गौर करें तो 95 फीसदी मरीजों में हार्ट डिजीज खराब लाइफ स्टाइल से ही होती है। कई शोधों में पाया गया है कि 30 वर्ष की उम्र में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो 50-60 की उम्र में हृदय रोगों के खतरे को कम किया जा सकता है। जानते हैं ऐसी नौ बातों के बारे में जो बचाव करेंगी-
ऐसे काम करता है दिल
दिल हमारे शरीर का इंजन होता है। इसके तीन अहम हिस्से हैं। पहली हार्ट मसल्स जो खून को पंप करने में मदद करती है। दूसरा इलेक्ट्रिकल सिस्टम जो धडकऩों को नियंत्रित करता है। तीसरी कोरोनरी आर्टरीज (धमनियां) जिससे ब्लड और ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है। इससे ही शरीर का हर अंग काम करता है।
कारण
जिनकी फैमिली हिस्ट्री है, उन्हें इसका खतरा दोगुना रहता। धूम्रपान, कोलेस्ट्रॉल, तनाव और बीपी अधिक है तो मरीज का मेटाबोलिक बैैलेंस बिगड़ता है। इससे हृदय रोगों का खतरा बढ़ता। कुछ मामलों में यह समस्या जन्म से होती।
इनको अधिक खतरा
डायबिटीज के कारण रोगी की नव्र्स डैमेज हो जाती हैं। इसलिए हार्ट अटैक होने पर उनमें चेस्ट पेन या जलन नहीं होती है। हार्ट अटैक होने पर भी पता नहीं चलता है। ऐसे रोगियों को ज्यादा खतरा है। छह माह में संबंधित जांचें कराएं।
बचाव
हार्ट अटैक होने पर इकोस्प्रिन की एक टैबलेट आधा गिलास पानी में घोलकर पी लें। इससे प्लेटलेट्स पतले होते, जिससे हार्ट अटैक का असर कम हो जाता है। सॉर्बिटे्रट को एक गोली जीभ के नीचे दबाकर लें, तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।

नियंत्रित डाइट लें
30 वर्ष की उम्र तक मेटाबोलिक रेट ऐसी होती है कि सब पच जाता है। इसके बाद यदि अधिक खाते हैं तो फैट और कोलेस्ट्रॉल के रूप में जमा होता है। इससे हार्ट डिजीज की आशंका बढ़ती है।
40 मिनट व्यायाम करें
रोजाना 40 मिनट व्यायाम करें। इससे शरीर में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल घटता व गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। व्यायाम से स्ट्रेस लेवल भी घटता। 40 मिनट की ब्रिस्क (तेज) वॉक ज्यादा फायदेमंद है।
स्ट्रेस (तनाव) से बचें
तनाव से हार्मोन-एंजाइम्स का संतुलन गड़बड़ाता। डिप्रेशन, हाई बीपी हो सकता है। अनुलोम-विलोम व प्राणायम से ऑक्सीजन ज्यादा मिलती है। अच्छा महसूस होने हार्मोन्स बढ़ते हैं ।
समय से कराएं स्क्रीनिंग
30 वर्ष की उम्र के बाद रिस्क असेसमेंट करवाना चाहिए। जिनकी फैमिली हिस्ट्री में बीपी, किडनी और हाई कोलेस्ट्रॉल है वे हाई रिस्क श्रेणी में आते। साल में एक बार जांच करानी चाहिए।
लिक्विड कुकिंग ऑयल खाएं
कुकिंग ऑयल में सरसों, अलसी, सूरजमुखी, रिफाइंड, ऑलिव ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। वनस्पति ऑयल के प्रयोग से बचें। रोजाना 15 मिलीलीटर (एमएल) ऑयल ले सकते हैं।
मरीज दूध कम लें
हार्ट के मरीज हैं तो डॉक्टरी सलाह पर ही दूध की मात्रा निर्धारित करें। अधिक दूध पीने से ट्राई ग्लिसराइड बढ़ सकता है। इससे कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ता है।
रात 8 बजे से पहले डिनर
सोने से 3-4 घंटे पहले ही डिनर कर लें या रात आठ बजे से पहले खा लें। अक्सर रात में लोग ज्यादा खाते हैं। यह पाचन और हृदय दोनों के लिए नुकसानदायक होता है।
वजन बढ़ते ही कंट्रोल करें
नियमित रूप से अपना वजन चेक करते रहें क्योंकि यदि बढ़ते वजन को शुरुआत में ही डाइट व व्यायाम से नियंत्रित कर लिया जाए तो यह हृदय व अन्य रोगों से बचाव कर सकता है।
डॉ. नरेश त्रेहान, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, नई दिल्ली