scriptइन कारणों से कान में बजने लगती है सीटी | these are main cause of whistle in ear | Patrika News

इन कारणों से कान में बजने लगती है सीटी

locationजयपुरPublished: May 24, 2021 07:49:08 pm

Submitted by:

Hemant Pandey

सवाल- मेरे कान में 3-4 माह से सीटी बजने जैसी आवाज आती है? इसके कई कारण हो सकते हैं।

कान के अंदर गंदगी या मवाद और कान की नसें कमजोर होने से भी ऐसी सीटी बजती है। आजकल जो लोग दिनभर हेडफोन लगाए रखते या तेज म्यूजिक सुनते हैं उससे भी कान की नसें कमजोर होती हैं। इसके लिए कुछ जांचें जरूरी हैं। इनमें कान की दूरबीन की जांच और ऑडियोमीटरी टेस्ट। इससे नसों की कमजोरी का पता चलता है। बचाव के लिए हैल्दी डाइट लें और तेज आवाज से बचें।
डॉ. दीपांशु गुरुनानी, ईएनटी सर्जन, जयपुर

कई कारण से मुंह सूखता है
सवाल- बार-बार मुंह सूखता है। ऐसा क्यों हो रहा है?
शरीर में पानी की कमी से बार-बार मुंह सूखना, प्यास अधिक लगना या गर्मी से ऐसा हो सकता है। लिक्विड डाइट जैसे नारियल पानी, छाछ, शर्बत आदि ज्यादा पीएं। अगर इन लक्षणों के साथ यूरिन अधिक आ रहा और वजन भी घट रहा है तो डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। प्यास अधिक लगने, मुंह सूखने के साथ आंखों में जलन और खाना या थूक निगलने में दिक्कत होती है तो एक प्रकार की गठिया के भी संकेत हैं। अपने डॉक्टर को दिखाएं।
डॉ. संकल्प शास्त्री
सीनियर फिजिशियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो