
रात में सीधे सोते समय खांसी आना हृदय रोग के लक्षण भी हो सकते हैं
सवाल- मेरी उम्र 60 वर्ष है। कई बार दिन के समय अचानक आंखों के आगे अंधेरा, चक्कर या बेहोशी छा जाती है? एक पाठक
जवाब-कम उम्र में इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आपकी उम्र अधिक है और दिन में ऐसा हो रहा है तो हो सकता है कि हार्ट रेट (दिल की धडक़न) कम हो रही हों। क्योंकि आमतौर पर रात में आराम के वक्त यह समस्या नहीं होती है। डॉक्टरी सलाह से ईसीजी करवाएं। हो सकता है कि हृदय में रुकावट हो रही है। इसको साइनस पॉजेज कहते हैं। इसके लिए डॉक्टर शुरू में कुछ दवाइयां देते हैं और फिर पेशमेकर लगाते हैं। इसके बाद दिल की धडक़न सामान्य हो जाती है।
सवाल-थोड़ा काम करने के बाद थकान, रात में सीधे सोने पर खांसी आती है और सांस फूलता है। बैठकर सांस लेना पड़ता है? एक पाठक
जवाब-यह हृदय रोग हो सकता है। इसमें हार्ट की पंपिंग क्षमता बहुत कम हो जाती है। हार्ट में मौजूद फ्लूड को वह बाहर नहीं निकाल पाता है जो फेफड़ों, पेट और गुर्दे में चला जाता है। फेफड़ों में जाने से खांसी और गुर्दे में जाने से यूरिन कम आता है, पैरों में सूजन आ जाती है। पेट में जाने से अफारा आता है। नमक और लिक्विड कम मात्रा में लेना चाहिए। डॉक्टर कुछ दवाइयां देते हैं जिससे यूरिन ज्यादा निकले इसके बाद आराम मिलता है।
डॉ. राहुल सिंघल और डॉ. हेमंत चतुर्वेदी, हृदय रोग विशेषज्ञ
Published on:
28 Jun 2020 04:56 pm

बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
