28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद शुरुआती दिनों में होती है ये परेशानियां

आइए जानते हैं कि शादी के पहले साल लोगों को किस तरह की और कौन-कौन सी परेशानियों को सामना करना पड़ता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Apr 24, 2018

these-problems-occur-in-early-days-after-marriage

आइए जानते हैं कि शादी के पहले साल लोगों को किस तरह की और कौन-कौन सी परेशानियों को सामना करना पड़ता है।

शादी जीवन का एक सबसे बहेतरीन अनुभव होता है। लेकिन शादी के शुरुआती दिन या ये कहें कि शादी का पहला साल बहुत परेशानियों से भरा होता है। इस समय को हनीमून पीरियड भी कहा जाता है। ये समय अपने जीवन साथी के साथ समय बताकर एक-दूसरे को अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं ये सामंजस्य बिठाने का समय होता है। तो आइए जानते हैं कि शादी के पहले साल लोगों को किस तरह की और कौन-कौन सी परेशानियों को सामना करना पड़ता है।

शादी के बाद लड़की जब अपने ससुराल आती है तो उसके लिए सबकुछ नया होता है। लड़के के घर में भी एक नए सदस्य का आगमन होता है। हर इंसान के घर का रहन-सहन अलग होता है, परवरिश अलग होती है और स्वभाव भी अलग होता है। इस लिए लड़कियों को नए घर के तौर-तरीकों के साथ ताल-मेल बिठाने में थोड़ा समय तो लगता ही है। शादी के पहले लड़की और लड़के के मन में तरह-तरह की जिज्ञासाएं और आशाएं होती हैं। समय के साथ जब धीर-धीरे करके सही चीजें और हकीकत सामने आने लगती है तो समझ आता है कि शादी एक जिम्मेदारी भी है। शादी के पहले साल में आपके कई सुनहरे ख्वाब टूटते हैं और आपको हर रोज नए-नए अनुभव मिलते हैं।


शादी के पहले साल आपकी लाइफस्टाइल एकदम से बदल जाती है। आपकी मस्तमौला जीवनशैली पर लगाम लग जाती है और कोई भी काम करने से पहले आप अपने साथी से जरूर पूछते हैं। शादी के बाद कामकाजी महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके पति के माता-पिता चाहते हैं कि आप घर के सारे काम भी करें और ऑफिस भी मैनेज करें तो आपकी लाइफ बहुत व्यस्त और मुश्किल हो जाती है। शादी के पहले साल तक आप कई तरह से प्रतिबंझ लगाए जाते हैं, आपको पति के घर वालों के सामने अच्छा बनना पड़ता है तो ऑफिस में ये भी दिखाना पड़ता है कि आपकी शादी का आपके काम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इस आप इन समस्याओं से घबराएं नहीं हर मुशि्कल का डटकर सामना करें।