scriptथायरॉइड संग डायबिटीज या बीपी है तो कोरोना का खतरा अधिक है | thyroid with diastase can increase risk of corona | Patrika News

थायरॉइड संग डायबिटीज या बीपी है तो कोरोना का खतरा अधिक है

locationजयपुरPublished: Aug 12, 2020 03:28:02 pm

Submitted by:

Hemant Pandey

सवाल: मेरी उम्र 55 वर्ष है। पिछले 8-9 वर्षों से थायरॉइड की समस्या है। क्या मुझे भी कोरोना का खतरा है। मुझे किस तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है? अनिता शर्मा, जबलपुर

थायरॉइड संग डायबिटीज या बीपी है तो कोरोना का खतरा अधिक है

थायरॉइड संग डायबिटीज या बीपी है तो कोरोना का खतरा अधिक है

सवाल: मेरी उम्र 55 वर्ष है। पिछले 8-9 वर्षों से थायरॉइड की समस्या है। क्या मुझे भी कोरोना का खतरा है। मुझे किस तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है? अनिता शर्मा, जबलपुर
जवाब: अभी तक किसी भी अध्ययन में पुष्टि नहीं हुई है कि थायरॉइड के रोगियों को कोरोना का खतरा अधिक है। इसलिए डरने की जरूरत नहीं है। आपको भी उतना ही खतरा है जितना दूसरे लोगों को है। लेकिन एक बात ध्यान रखने की जरूरत है कि अगर थायरॉइड के साथ डायबिटीज या ब्लड प्रेशर है तो खतरा अधिक हो जाता है। कोरोना का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए अपनी इन बीमारियों को नियंत्रित रखें। इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान रखने की जरूरत है। अपनी दवाइयां समय से लेती रहें। थायरॉइड के रोगियों में कोलेस्ट्रॉल बढऩे की आशंका रहती है। लो कैलोरी व लो फैट डाइट ही लें। दिनचर्या नियमित रखें। खानपान सही रखने के साथ रोजाना व्यायाम करें। इससे भी बचाव होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो