टाइटेनियम से बना कृत्रिम दिल Artificial heart made of titanium
इस अनोखे कृत्रिम दिल (Artificial Heart) को अमेरिका के टेक्सास हार्ट इंस्टीट्यूट (टीएचआइ) की मेडिकल डिवाइस कंपनी बायवेकर ने विकसित किया है। इस दिल की खासियत यह है कि यह 12 लीटर प्रति मिनट की दर से ब्लड पंप करता है और इसमें केवल चुंबकीय रोवर मूवमेंट का उपयोग किया गया है। इसके अलावा, एक छोटा कंट्रोलर मरीज के पेट पर लगाया जाता है जो बाहर से डिवाइस को संचालित करता है और इसके सही तरीके से काम करने को सुनिश्चित करता है।भविष्य की संभावनाएं वर्तमान में इस कृत्रिम दिल (Artificial Heart) के और परीक्षण किए जा रहे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर ये परीक्षण सफल होते हैं, तो हार्ट ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में यह एक क्रांति ला सकता है। टाइटेनियम से बने इस दिल को बनाने में वैज्ञानिकों ने 10 साल का समय लगाया है और अब इसका अंतिम चरण का ट्रायल जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। इस कृत्रिम दिल की सफलता से हार्ट डोनर की कमी से निपटने में काफी मदद मिल सकती है और मरीजों को लंबे समय तक जीवन जीने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।