21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां बनने का सपना बन सकता है जानलेवा, दिल की बीमारियां हैं मातृ मृत्यु का प्रमुख कारण

भारत में संक्रमण और अत्यधिक रक्तस्राव के अलावा हृदय रोग भी मैटरनल डेथ (Maternal death) का कारण हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के शोधकर्ता हृदय रोगों (Heart diseases) से जुड़े मैटरनल डेथ के मामलों का डेटा तैयार करने और स्वास्थ्य संबंधी चिंता से निपटने के लिए शोध की तैयारी कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Pregnancy and Heart Health: Understanding the Risks

Pregnancy and Heart Health: Understanding the Risks

नई दिल्ली. भारत में संक्रमण और अत्यधिक रक्तस्राव के अलावा हृदय रोग भी मैटरनल डेथ (Maternal death) का कारण हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के शोधकर्ता हृदय रोगों (Heart diseases) से जुड़े मैटरनल डेथ के मामलों का डेटा तैयार करने और स्वास्थ्य संबंधी चिंता से निपटने के लिए शोध की तैयारी कर रहे हैं।

Heart disease and maternal mortality : किसी महिला की गर्भावस्था के दौरान बीमारी या प्रसव के 42 दिन बाद मौत को मैटरनल डेथ कहा जाता है। इसका खतरा ग्रामीण इलाकों में ज्यादा है, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल का अभाव होता है। चार साल पहले के एक शोध के मुताबिक पिछले दो दशक में भारत में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) 70 फीसदी घटी है, फिर भी मैटरनल डेथ के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। शरीर में कई चयापचय बदलाव के कारण गर्भावस्था में हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। गर्भावस्था के पहले आठ हफ्ते में महिलाओं में महत्त्वपूर्ण हृदय संबंधी परिवर्तन होते हैं। लैंसेट के शोध के मुताबिक हार्ट फेलियर का जोखिम 24 हफ्ते तक लगातार बढ़ता है। यह 30 हफ्ते में स्थिर होता है और प्रसव के आसपास फिर चरम पर पहुंच जाता है।

क्या हैं गर्भावस्था में हृदय रोग के कारण

विशेषज्ञों का कहना है कि प्रेगनेंसी दिल और रक्त वाहिकाओं को ज्यादा काम करने पर मजबूर करती है। गर्भावस्था के दौरान बढ़ते बच्चे को पोषण देने के लिए रक्त की मात्रा 30 से 50 फीसदी तक बढ़ जाती है। ऐसे में दिल हर मिनट ज्यादा रक्त पंप करता है। इससे हार्ट रेट बढ़ जाती है। डिलीवरी के दौरान ब्लड फ्लो और ब्लड प्रेशर में अचानक बदलाव होते हैं। गर्भावस्था के दौरान मेटाबॉलिज्म और शरीर में अन्य बदलाव के कारण हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें- पेट की चर्बी? प्रेग्नेंसी की परेशानी? Healthy Pregnancy के लिए वजन को करें नियंत्रित

शोध पर आठ करोड़ खर्च होने का अनुमान

आइसीएमआर हृदय रोगों के कारण होने वाली मैटरनल डेथ की संख्या जानने और भविष्य में मृत्यु दर को रोकने के लिए ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए जो शोध करेगा, उस पर आठ करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसमें 50 केंद्रों और एम्स को शामिल किया जाएगा। शोध में ऐसी गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाएगी, जो हृदय रोगों से पीडि़त हैं।



बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल