
Uric acid can increase due to excessive fasting, Know its precaution
Uric Acid: बॉडी में यूरिक एसिड ज्यादा प्रोटीन वाले फूड्स से बनता है, इसे प्यूरिन कहा जाता है। यूरिक एसिड की समस्या तब ज्यादा बढ़ जाती है जब व्यक्ति के यूरिन के जरिये ये बाहर नहीं निकल पाता है, तो ये धीरे-धीरे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो जाता है। रिसर्च के अनुसार ये माना गया है कि जो व्यक्ति अधिक उपवास रखते हैं उनमें यूरिक एसिड बढ़ने कि समस्या बहुत ही ज्यादा होती है। वहीं ये बॉडी में भी कई तरीके के बदलावों को भी लेकर आता है। ऐसे में आप अपने खान-पान और लाइफस्टाइल को लेकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं। इसलिए जानिए इससे बचाव के तरीकों के बारे में।
जानिए यूरिक एसिड को कैसे करें कंट्रोल
-यदि आप रोजाना वर्कआउट करते हैं या शारीरिक रूप से सक्रिय रहते हैं तो यूरिक एसिड लेवल नियंत्रण में रहता है।
-बॉडी से यूरिक एसिड आसानी से बाहर निकलने के लिए रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पियें, रोजाना आप कम से कम 8-10 गिलास पानी का सेवन जरूर करते रहें।
-यूरिक एसिड को नियंत्रित करने के लिए अपने खान-पान में आप हाई प्यूरिन और हाई प्रोटीन युक्त चीजों को जरूर शामिल करें।
-प्याज में एंटी इन्फ्लामेट्री और एंटी ऑक्सीडेंट्स नामक तत्व पाया जाता है जो कि मेटाबायोलिज्म को बढ़ाता है, जिससे वेट नियंत्रण में रहता है साथ ही साथ यूरिक एसिड का लेवल भी नियंत्रित रहता है।
-विटामिन सी युक्त चीजों को डाइट में जरूर शामिल करें, आप रोजाना के डाइट में संतरा, नीम्बू, कीवी आदि सारी चीजों को शामिल कर सकते हैं।
-बॉडी में यूरिक एसिड लेवल ज्यादा रहता है तो ज्यादा तीखा, जंक फ़ूड, तली-भुनी चीजें खाने से बचें।
यह भी पढ़ें: रोजाना रात में पैर धो के सोने से मानसिक सेहत होती है स्वस्थ, थकान से लेकर डिप्रेसन तक की बीमारी दूर होने में मिलती है मदद
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Published on:
14 May 2022 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
