scriptHealth Tips: रोजाना रात में पैर धो के सोने से मानसिक सेहत होती है स्वस्थ, थकान से लेकर डिप्रेसन तक की बीमारी दूर होने में मिलती है मदद | washing feet before sleeping at night removes depression | Patrika News

Health Tips: रोजाना रात में पैर धो के सोने से मानसिक सेहत होती है स्वस्थ, थकान से लेकर डिप्रेसन तक की बीमारी दूर होने में मिलती है मदद

locationनई दिल्लीPublished: May 14, 2022 05:08:23 pm

Submitted by:

Neelam Chouhan

Health Tips: शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं और शरीर से जुड़ी बीमारियों को दूर करना चाहते हैं तो रोजाना पैरों को धोने से स्वास्थ्य को बहुत सारे लाभ मिल सकते हैं। इसलिए रोजाना पैरों को रात में धो के सोना चाहिए।
 

रोजाना रात में पैर धो के सोने से मानसिक सेहत होती है स्वस्थ, थकान से लेकर डिप्रेसन तक की बीमारी दूर होने में मिलती है मदद

washing feet before sleeping at night removes depression

Health Tips: आजकल कि लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि शरीर में कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है, ऐसे में यदि आप स्वस्थ रहना चाहते हैं और बीमारियों को दूर करना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इनमें से एक है रोजाना रात में पैरों को धो के सोना, यदि आप रोजाना रात में पैरों को धो के सोते हैं तो स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्यायों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जानिए कि रात में पैरों को धो के सोने से शरीर को कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।
 
एनर्जी का होता है अच्छा सोर्स
रात में सोने से पहले यदि व्यक्ति पैरों को धो के सोते हैं तो स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाती हैं, वहीं इससे सेहत को भी काफी ज्यादा रिलैक्स फील होता है। पूरे दिन में पैरों के अत्यधिक काम करने से पैरों की सेहत खराब हो जाती है, ऐसे में पैरों की सेहत को आराम देने के लिए आपको रोजाना रात को पैरों को धो के सोना चाहिए।
पैरों की मांसपेशियों के लिए होता है आरामदायक
हमारे बॉडी का जितना भी भार होता है वो भार पैरों में अधिक होता है इसलिए पैरों में लगातार दर्द का होना बहुत ही ज्यादा कॉमन होता है,रात में सोने से पहले आप पैरों को धो के जरूर सोएं, जिससे कि मांसपेशियों का दर्द दूर हो जाए और जोड़ों के दर्द में भी बहुत ही ज्यादा लाभ मिले।

यह भी पढ़ें: पेट में दर्द और गर्मी को बढ़ा सकते हैं गिलोय और तुलसी जैसे ये 4 हर्ब्स, गर्मियों में न करें इनका ज्यादा सेवन

 
एनर्जी का होता है अच्छा सोर्स
रात को सोने से पहले यदि रोजाना आप पैरों को धो के सोते हैं तो इससे शरीर को बहुत ही ज्यादा शांति मिलती है, वहीं बॉडी को भी काफी ज्यादा रिलैक्स फील होता है। गर्मी के मौसम में हीट का प्रभाव पैरों की सेहत के ऊपर भी पड़ता है, इससे आपको काफी ज्यादा रिलैक्स फील होता है, इसलिए रात में पैरों को धो के ही सोना चाहिए।

यह भी पढ़ें: हल्दी और गुलाबजल का इस्तेमाल करें इन 3 तरीकों से , डार्क सर्कल और दाग- धब्बे जैसी अन्य समस्याएं हो जाएंगी दूर
 
थकान और डिप्रेशन की समस्या को करता है दूर
यदि आप ज्यादा भागदौड़ करते हैं तो आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि थकान, डिप्रेशन आदि सारी समस्याएं। इससे आराम आपने के लिए आपको रोजाना पैरों को धो के ही सोना चाहिए। वहीं यदि आप ज्यादा स्ट्रेस में रहते हैं या डिप्रेशन की समस्या से ग्रसित रहते हैं तो भी रोजाना पैरों को रात में धो के सो सकते हैं। इससे शरीर की नकारात्मकता दूर हो जाती है, इसलिए सोने से पहले पैरों को जरूर धोएं।

यह भी पढ़ें: आँवला के साथ एलोवेरा जूस के सेवन से शरीर को मिलते हैं कई फायदे, कोलेस्ट्रॉल से लेकर डायबिटीज तक की समस्या हो जाती है दूर
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो