
Desi Health tips: फुंसी पर लगा सकते हल्दी-एलोवेरा पेस्ट
गर्मी में फोड़े-फुंसी की समस्या बढ़ जाती है। ज्यादातर फोड़े-फुंसी बैक्टीरियल इन्फेक्शन से निकलते हैं। बचाव के देसी उपाय-
हल्दी : इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। एक चम्मच हल्दी पाउडर में पानी, दूध या एलोवेरा जेल मिलाकर आधा घंटा लगाकर छोड़ दें। फिर सूखने पर पानी से धो लें। इससे चेहरे पर ग्लो भी आ जाएगी।
नारियल तेल : इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। शरीर में दाने निकलने पर नारियल तेल लगा सकते हैं।
तुलसी पत्ती : ये एंटीबैक्टीरियल होते हैं। फोड़े-फुंसियों पर इसकी पत्ती का लेप लगाते हैं। इसका काढ़ा पीने से आंतरिक संक्रमण से बचाव होता है। इसके साथ ही दूसरी स्किन डिजीज का खतरा भी घटता है.
नीम की पत्ती : एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण के कारण नीम फोड़े-फुंसियों को सही करता है। इसकी पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और फोड़े-फुंसियों पर लगाकर 20 मिनट रहने दें और फिर साफ पानी से धो दें। ऐसा दिन में 3-4 बार कर सकते हैं।
Published on:
22 May 2020 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
