5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वयस्कों को भी बीमारियों से बचाते हैं टीके, लगने के 10 दिन बाद से असर

टीके 90 फीसदी तक बीमारियों से सुरक्षा देते हैं। टीकों से न केवल छोटे बच्चे बल्कि वयस्कों को भी सुरक्षा मिलती है। भारत में सरर्वाइकल कैंसर से सबसे अधिक मृत्यु होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
वयस्कों को भी बीमारियों से बचाते हैं टीके, लगने के 10 दिन बाद से असर

वयस्कों को भी बीमारियों से बचाते हैं टीके, लगने के 10 दिन बाद से असर

टीके 90 फीसदी तक बीमारियों से सुरक्षा देते हैं। टीकों से न केवल छोटे बच्चे बल्कि वयस्कों को भी सुरक्षा मिलती है। भारत में सरर्वाइकल कैंसर से सबसे अधिक मृत्यु होती है। एचपीवी टीके (वैक्सीन) से इससे बचाव संभव है। इस टीके के लिए आदर्श उम्र 29 वर्ष है लेकिन 10 से 45 वर्ष की उम्र महिलाओं को लगवाया जा सकता है। गर्भावस्था में नहीं लगवाना चाहिए। टाइफॉइड, चिकनपॉक्स, हेपेटाइटिस-ए, स्वाइन फ्लू और मीजल्स, रुबेला और मम्प्स के भी टीके आ चुके हैं। इनमें से अधिकतर टीके बचपन में ही लगते हैं अगर नहीं लगें है तो बड़े होने पर भी लगवा सकते हैं। टीके लगने के 10 दिन के बाद से सुरक्षा देने लगते हैं। विश्व टीकाकरण सप्ताह 24-30 अप्रेल को मनाते हैं।
बच्चों के टीके कब लगते हैं
जन्म के समय बीसीजी, ओपीवी (पोलियो ड्रॉप), हेपेटाइटिस बी। 6 सप्ताह बाद डीपीटी, इंजेक्शन पोलियो, एचआइवी, रोटावायरस, न्यूमोकॉकल (पीसीवी), हेपेटाइटिस बी। 10 सप्ताह पर डीपीटी, एचआइवी, ओरल पोलियो, रोटावायरस, न्यूमोकॉकल (पीसीवी)। 14 सप्ताह पर डीपीटी, एचआइवी, हेपेटाइटिस बी, ओरल पोलियो, रोटावायरस, न्यूमोकॉकल (पीसीवी)। 9 महीने में एमएमआर, टाइफॉइड, 1 वर्ष पर हेपेटाइटिस ए, 15वें महीने में एमएमआर, 16वें महीने में चिकनपॉक्स, 18वें महीने में डीपीटी, इंजेक्शन पोलियो, ओरल पोलियो, पीसीवी बूस्टर, 2 साल पर टाइफॉइड, 5 साल पर टाइफॉइड, डीपीटी, चिकनपॉक्स और 10 साल पर टिटनेस, टाइफॉइड का टीके लगते हैं।
डॉ. बी.एस. बाबेल, पूर्व निदेशक, स्वास्थ्य विभाग, जयपुर