14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weight Loss Tips: बर्फ खाने से वजन कम करने में मिल सकती है मदद, जानें सेवन का तरीका

Weight Loss Tips: अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपके लिए बर्फ के टुकड़ों का सेवन बेहद कारगर साबित हो सकता है। यह आपके शरीर से अतिरिक्त कैलोरी और फैट को बर्न करता है।

2 min read
Google source verification
ice_cube.jpg

New Delhi। आप लोगों को पता ही होगा कि बर्फ से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। लोग अक्सर बर्फ के टुकड़े का उपयोग शरीर दर्द, सूजन और यहां तक की दांत दर्द से राहत पाने के लिए करते हैं। इसके साथ ही यह आपके शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी को भी खत्म करने में मददगार होता है। यह सुन को आपको थोड़ी हैरानी जरुर हो रही होगी लेकिन यह सच है। बर्फ खाने से आप अपना वजन कम कर सकते हैं। क्योंकि जब आप इसे खाते हैं तो यह लंबे समय तक आपके पेट को भरा रखता है और आपको भूख पर नियंत्रित करता है। अगर आप मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में बर्फ के टुकड़ों का रोजाना सेवन आपको मोटापा से छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकता है। आइए जानते हैं बर्फ के टुकड़ों की मदद से हम अपना वजन किस प्रकार कम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीने से मिलते हैं अनेकों स्वास्थ्य लाभ

इसे कब खाना चाहिए

जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उन्हें अपने खान-पान पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है। ऐसे लोग जो मोटापा से परेशान हैं उन्हें अपने भोजन पर नियंत्रण करना चाहिए। ऐसे लोगों को अगर खाने खाने के बाद बार-बार भूख लगती है और कुछ खाने का मन करता है तो उन्हें कुछ भी खाने से बचना चाहिए। क्योंकि भूख लगने के बाद फिर खा लेने से आपका वजन कभी नियंत्रित नहीं होगा। अगर आप सच में वजन कम करना चाहते हैं तो जब भी आपको भोजन के तुरंत बाद हल्की भूख लगे या कुछ खाने का मन करे तो बर्फ के टुकड़ों को क्रश कर के खाएं। यह आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है जिससे आपको बार-बार भूख नहीं लगता है।

सेवन का सही तरीका

यह भी पढ़ें:एकसाथ वजन घटाने के लिए भूलकर भी न लें डाइटिंग का सहारा, जानें कितनी कैलोरी शरीर के लिए है जरुरी