6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weight Loss Tips: वेट को करना चाहते हैं कम तो नींबू के साथ करें गुड़ का सेवन, जानिए अन्य फायदों के बारे में भी

Weight Loss Tips: वजन को कम करने कि सोंच रहे हैं तो नींबू और गुड़ का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है, इनके सेवन से मेटबॉयोलिज्म मजबूत हो जाता है, वहीं ये बेली फैट की समस्या को दूर करने में भी असरदार होते हैं।  

2 min read
Google source verification
वेट को करना चाहते हैं कम तो नींबू के साथ करें गुड़ का सेवन, जानिए अन्य फायदों के बारे में भी

lemon and jaggery drinks that helps in weight loss

Weight Loss Tips: आजकल कि लाइफस्टाइल और डाइट ऐसी हो गई है कि वजन का बढ़ना बहुत ही ज्यादा कॉमन है, लेकिन वहीं वेट बढ़ने के साथ में शरीर को अन्य समस्यायों का सामना भी करना पड़ता है। इसलिए बढ़ते हुए वेट को नियंत्रित करने कि बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है। इसलिए डाइट में नींबू के साथ गुड़ का सेवन कर सकते हैं। इनके रोजाना सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्या दूर हो जाती है, वहीं वेट लॉस में भी मदद मिलता है।

जानिए वजन कम करने में कैसे नींबू और गुड़ करता है मदद
नींबू में विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है, वहीं गुड़ के साथ इसका सेवन करते हैं तो ये बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। इन दोनों के साथ में सेवन से वेट लॉस में बहुत ही ज्यादा मदद मिलती है। इनके साथ में सेवन से वहीं अनहेल्दी फैट कम हो जाता है,ये पेट में जमी चर्बी को दूर करने में बहुत ही ज्यादा असरदार होते हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान हैं और वजन को कम करने कि सोंच रहे हैं तो रोजाना सुबह एक गिलास गुनगुना पानी लें, उसमें एक चम्मच नींबू को मिक्स करें फिर इसमें गुड़ मिलाकर सेवन करें। ये आपको लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं, वहीं ये तेजी से वेट को कम करने में भी उपयोगी होता है।

यह भी पढ़ें: लहसुन ही नहीं इसके पत्तियां भी होते हैं सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, जानें कैसे करें इनका सेवन

गुड़ के फायदे
गुड़ में विटामिन ए की मात्रा भरपूर होती है, इसके रोजाना सेवन से बॉडी हाइड्रेट रहती है और मेटबॉयोलिज्म को ये बढ़ाता है। गुड़ में पॉलीफिनॉल एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो वेट को कम करने में असरदार होता है। वहीं ये एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करके एचडीएल कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाता है।

नींबू के फायदे
नींबू में विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है, ये एंटी ऑक्सीडेंट्स, जिंक और सेलेनियम की मात्रा से भरपूर होते हैं, ये इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं। नींबू के रोजाना सेवन से ये शरीर में एकत्रित हुए विषाक्त पदार्थ को आसानी से बाहर निकाल देते हैं, नींबू का सेवन वहीं श्वसन और पाचन तंत्र के सफाई के लिए भी अच्छा होता है।

यह भी पढ़ें: जानिए डिनर के ऐसे ऑप्शन्स के बारे में जो शरीर को स्वस्थ बना कर रखने के साथ, वेट लॉस में भी कर सकते हैं मदद

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।