Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों में बढ़ रहा है इस बीमारी का खतरा, WHO ने जारी की चेतावनी, जानिए इसके लक्षण और इलाज

खसरा (Measles) एक गंभीर बीमारी है। खसरा के खतरे को लेकर WHO ने चेतावनी जारी कि है। WHO ने कहा है कि इसका बीमारी का खतरा भारत को भी है। जिसमें भारत दूसरे नंबर आता है।

2 min read
Google source verification
Measles

Measles

Measles : खसरा का अंग्रेजी नाम मीजल्स है जो एक संक्रमित बीमारी है। यह बीमारी बच्चों को ज्यादा प्रभावित करती है। इस बीमारी के होने का कारण मीजल्स वायरस होता है। यह बीमारी आसानी से एक दूसरे में फैल जाती है। डब्ल्यूएचओ (WHO) की जारी रिपार्ट के का कहना है कि, 57 देशों में खसरा की बीमारी का खतरा मंडरा रहा है जिसमें भारत दूसरे स्थान रखता है। उन्होंने इसका कारण खसरा वैक्सीन की कमी को बताया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्व स्तर पर 2023 में 22.2 मिलियन बच्चे अपनी पहली वैक्सीन खुराक ल सके , जो पिछले वर्षों की तुलना में 2 फीसदी अधिक है।

क्या है WHO की रिपोर्ट : What is the WHO report

मीजल्स की घटनाओं में वैश्विक स्तर पर 20 फीसदी तक की वृद्धि देखने को मिली है। 2023 में खसरे के 10.3 मिलियन मामले दर्ज हुए थे। जिसमें अनुमान के अनुसार मौतों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 8 फीसदी तक बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : आयरन की कमी महिलाओं को डाल सकती है इन परेशानियों में, खून की कमी को पूरा करने वाले फूड

खसरा क्या है : what is measles

खसरा एक संक्रमित बीमारी है जो छींकने खांसने से हो सकती है। यह बीमारी बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है। इसका प्रभाव कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर भी देखने को मिलता है।

खसरा के लक्षण : Symptoms of Measles

खसरा में लक्षणों की बात कि जाए तो इसमें बुखार होना, सूखी खांसी आना, नाक का बहना या बंद होना, आंखों का जलना और लाल पड़ना, शरीर पर लाल चकत्ते होना, मुंह के अंदर सफेद दाग जैसे कई लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

मीजल्स का इलाज : Measles treatment

खसरा के इलाज की बात की जाए तो इसका कोई खास इलाज उपलब्ध नहीं है। लेकिन यदि आप कुछ बातों पर ध्यान देते हैं तो इससे बच सकते हैं। यदि आपको इसके लक्षणों को कम करना है तो शरीर को हाइड्रेटेड रखें, पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लें, अपनी डाइट में विटामिन सी रिच फूड्स ज्यादा से ज्यादा शामिल करें, घर में साफ-सफाई रखें और यदि स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाती है तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

यह भी पढ़ें : सर्दियों में बढ़ते प्रदुषण और स्मॉग से हार्ट को सुरक्षित रखने के 5 प्रभावशाली तरीके