
When should you go to hospital for a headache
Health Tips: आज के समय में सिर दर्द होना आम समस्या हो गई है। कई लोगो को अक्सर सिरदर्द की शिकायत रहती है, जो उनकी अत्यंत सामान्य स्वास्थ्य शिकायतों में से एक है। सिरदर्द मुख्य रूप से तनाव, अत्यधिक शारीरिक और मानसिक परिश्रम, अपर्याप्त नींद और भूख, मोशन सिकनेस, अत्यधिक शोरगुल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अधिक प्रयोग के कारण सिरदर्द हो सकता हैं। कभी-कभी अधिक सोचना, अपर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी सिरदर्द के कारण हो सकता है। ज्यादातर मामलों में सिर दर्द अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन गंभीर मामलों में आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ जा सकता है। सिर दर्द की समस्या कब गंभीर हो सकती है और किन लक्षणों को नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। सिरदर्द के गंभीर और जरूरी कारणों में संक्रमण, रक्तस्राव, थक्के और ट्यूमर शामिल हैं। यदि आप निम्न में से एक या अधिक नोटिस करते हैं, तो सीधे अस्पताल जाने में संकोच न करें।
ऐसी कोई भी लक्षण दिखने पर आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनसे इस बारे में सलाह लें।
ये तीन विशिष्ट स्थितियों में डॉक्टर के पास जाना जरूरी हैं:
1. गर्भवती या हाल ही में गर्भवती महिलाएं जो अचानक गंभीर सिरदर्द विकसित करती हैं
2. जो लोग प्रतिरक्षित हैं (जैसे एचआईवी के साथ रहने वाला कोई व्यक्ति या मजबूत प्रतिरक्षा-दमनकारी दवाएं)
3. जिन लोगों ने पिछले चार से 42 दिनों में कोई COVID-19 वैक्सीन ली है, और जिन्हें साधारण दर्द निवारक दवा लेने के बावजूद लगातार सिरदर्द होता है ।
Updated on:
29 Dec 2021 03:55 pm
Published on:
29 Dec 2021 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
