10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फैटी लिवर का असली विलेन कौन? Non Alcoholic Fatty Liver Vs Alcoholic Fatty Liver, जानिए एक्सपर्ट की राय

Non Alcoholic Fatty Liver V s Alcoholic Fatty Liver: लिवर से जुड़ी समस्याएं आज की मॉडर्न लाइफस्टाइल में तेजी से बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि असली खतरा किसमें ज्यादा है अल्कोहॉलिक फैटी लिवर या नॉन-अल्कोहॉलिक फैटी लिवर? आइए, दोनों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी समझते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Nov 14, 2025

NASH vs fatty liver, Liver inflammation, Fatty liver stages,

Which fatty liver is more dangerous|फोटो सोर्स –Freepik

Non Alcoholic Fatty Liver V s Alcoholic Fatty Liver: फैटी लिवर आज की सबसे तेजी से बढ़ती हेल्थ समस्याओं में से एक है, लेकिन इसका असली खतरा तब बढ़ जाता है जब यह समझ न आए कि विलेन कौन हैनॉन-अल्कोहॉलिक फैटी लिवर (NAFLD) या अल्कोहॉलिक फैटी लिवर (AFLD)। दोनों ही लिवर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन दोनों के कारण, प्रगति और खतरे का स्तर अलग होता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन-सा फैटी लिवर आपकी सेहत के लिए ज्यादा खतरनाक।

NAFLD का असली मतलब

Dr Piyush Ranjan (Gastro / Liver Specialist) के अनुसार NAFLD तब होता है जब लिवर में चर्बी शराब के बिना जमा होती है। यह बढ़ती शुगर, मोटापा, कम एक्टिविटी और जेनेटिक कारणों से जुड़ा है। शुरुआत में कोई लक्षण नहीं होते, लेकिन धीरे-धीरे यह NASH, फाइब्रोसिस और आगे चलकर सिरोसिस व लिवर कैंसर तक बढ़ सकता है।

मॉडर्न लाइफस्टाइल में NAFLD क्यों खतरनाक

NAFLD साइलेंट तरीके से बढ़ता है, इसलिए वर्षों तक पकड़ में नहीं आता। इसका डायबिटीज, हार्ट डिज़ीज़ और मेटाबॉलिक सिंड्रोम से गहरा संबंध है। आज युवा और टीनएजर्स में भी NAFLD तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लंबे समय में सिरोसिस का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है।

AFLD कैसे शुरू होता है

मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार, AFLD शराब के ज्यादा सेवन से होता है, जहां अल्कोहॉल लिवर में तेज सूजन और सेल डैमेज करती है। यह फैटी लिवर से जल्दी अल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस में बदल सकता है और गंभीर मामलों में लिवर फेलियर तक पहुंच सकता है। इसकी प्रगति तेज और अचानक होती है।

AFLD कहां बनता है त्वरित खतरा छोटा संस्करण

AFLD के लक्षण जल्दी उभरते हैं पीलिया, पेट दर्द, कमजोरी जैसी समस्याएं। गंभीर अल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस कुछ हफ्तों में ही जानलेवा हो सकता है। शराब दिल, दिमाग और पैनक्रियाज़ पर भी असर डालती है, जिससे रिकवरी और कठिन हो जाती है

दोनों में से ज्यादा खतरनाक कौन?

NAFLD और AFLD दोनों ही लिवर को सिरोसिस और कैंसर तक पहुंचाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन दोनों का खतरा अलग तरह से सामने आता है। AFLD कम समय में ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि अल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस अचानक भड़ककर तेजी से सूजन को बढ़ा सकता है और जानलेवा स्थिति पैदा कर देता है। वहीं NAFLD धीरे-धीरे बढ़ता है, लेकिन लंबे समय में ज्यादा घातक बन सकता है, क्योंकि यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली लिवर बीमारी है और डायबिटीज व हार्ट डिजीज के साथ मिलकर बड़ा जोखिम पैदा करती है।