14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Tips : खाने के बाद ठंडा पानी पीने के अनेकों हैं नुकसान

ठंडा पानी पीना हर किसी को पंसद होता है खासकर गर्मियों के मौसम में लोग जमकर ठंडे पानी का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग तो बर्फ के साथ पीने पीते हैं। भले ही आपके ठंडा पानी पीकर मजा आता हो और राहत मिलती हो लेकिन ये आपके स्वास्थ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है इससे आपको कई तरह की समस्या हो सकती है।

2 min read
Google source verification
cold_water.jpg


नई दिल्ली। ठंडा पानी पीने से आपके पेट में कई सारी समस्या हो सकती है जैसे की पेट दर्द,खाना पचने में दिक्कत।अगर आप ज्यादा ठंडा पानी पीते हैं तो इससे कई बार नर्व ठंडी होकर आपके हेट रेट को धीमी कर देती है। इसलिए लोग कहते हैं कि हमेशा पानी रूम टेम्परेचर के हिसाब से और शरीर के तापमान के हिसाब से पीना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी कितनी परेशानी आपको हो सकती है। मसालेदार खाना खाने के बाद तो भूल कर भी आपको ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए।

1.ठंडा पानी से आपको पेट की समस्या भी सकती है, इसके पीने से आपको पाचन में कई सारी दिक्कतें आएंगी। ठंडा पानी लेने से नसें सिकुड़ जाती है जिस वजह से पाचन में दिक्कत होती है, इसी वजह से पेट की समस्याएं आती है।

2.ठंडा पानी आपके गले के लिए भी अच्छा नहीं है। कई बार इससे पानी पीने से श्वसन तंत्र में म्युकोसा नाम की सुरक्षात्मक परत संकुलित हो जाती है, जिससे गला ख़राब हो सकता है।


3.अगर आप पोषक आहार लेने के बाद ठंडा पानी पी लेते हैं, तो समझ जाईए कि आपने कुछ पोषक आहार नहीं खा दरअसल हमारे शरीर का तापमान 37 डिग्री होता है। और अगर आप ठँडा पानी लेते हैं तो उससे शरीर के तापमान के बराबर लाने में शरीर को ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है।

यह भी पढ़े-शहद है आपकी त्वचा का नेचुरल मॉस्चरीजिंग क्रीम


4.अगर आप पोषक आहार लेने के बाद ठंडा पानी पी लेते हैं, तो समझ जाईए कि आपने कुछ पोषक आहार नहीं खा दरअसल हमारे शरीर का तापमान 37 डिग्री होता है और अगर आप ठँडा पानी लेते हैं तो उससे शरीर के तापमान के बराबर लाने में शरीर को ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है।

5. कब्ज
ठंडा पानी पीने से शरीर में बनने वाले पाचक रस का तापमान भी कम कर देता है जिससे भोजन के पाचन में कठिनाई होती है और ठण्डे पानी से पेट की बड़ी आंत भी सिकुड़ जाती है जो कब्ज का मुख्य कारण है। जिन लोगों को अक्सर कब्ज की समस्या होती है उन्हें ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए।