5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

सेहत के लिए बहुत हानिकारक है बिना पानी के दवा लेना

बहुत से लोग ऐसे हैं जो बिना पानी के ही गोली निगल जाते हैं। लेकिन यह कितना हानिकारक है इसका अंदाजा शायद आपको न हो।

2 min read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Jan 27, 2017

बहुत से लोग ऐसे हैं जो बिना पानी के ही गोली निगल जाते हैं। ऐसा करने से वे बहुत खुश होते हैं और परिवार वाले या पास में मौजूद लोगों को भी बताते हैं कि तुम्हें तो पानी के साथ गोली लेते हुए भी उल्टी आती है और मैं तो बिना पानी के ही गोली गलट जाता हूं। लेकिन यह कितना हानिकारक है इसका अंदाजा शायद आपको न हो।

VIDEO: देखिए किस तरह करें योग और स्वस्थ रहें

डॉक्‍टरों की मानें तो ऐसी लापरवाही जानलेवा भी हो सकती है। घर हो या कार्यालय कई लोग बिना पानी पिए ही गोली निगल लेते हैं। ऐसा काम वही लोग करते हैं, जो या तो जल्‍दी में होते हैं या आलसी होते हैं। पानी पीना सेहत के लिए बहुल लाभदायक होता है। लेकिन दवा या गोली के साथ पानी पीना आपकी जिंदगी को सलामत रख सकता है।

लिप बाम के भी हैं खतरे हजार, लगाने से पहले बरतें ये सावधानी

डॉक्‍टरों के अनुसार, अगर आप कोई गोली खा रहे हैं और साथ में पानी नहीं पिया तो यह भोजन नली में फं सकती है। जिससे आपको बहुत परेशानी तो होगी, साथ ही जान भी जा सकती है। अक्‍सर लोग समझते हैं कि पानी के साथ गोली खाने पर वह जल्‍दी घुल जाती है। इस बात में सच्‍चाई तो है लेकिन गोली खाते समय पानी पीने का मुख्‍य कारण है, दवा का सही जगह पहुंचना।

अगर गोली भोजन नली में फंस जाए तो छाती में दर्द होना शुरु हो जाएगा और दिल में चुभन होने लगेगी। दवाई खाते समय आप किस पोजीशन में है इसको ध्‍यान रखना भी जरूरी है। गोली खाते समय या तो खड़े रहें या बैठ जाएं, कभी भी लेटकर गोली नहीं खानी चाहिए। डॉक्‍टरों का ये भी कहना है कि सोने वक्त गोली नहीं लेनी चाहिए। हमेशा सोने से करीब 15 मिनट पहले गोली खानी चाहिए।

ये भी पढ़ें

image