5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए क्यों पीनी चाहिए ब्लैक कॉफी , जानिए

क्या आप जानते हैं ब्लैक कॉफी पीने के क्या फायदे है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय में बताने जा रहे हैं।  

2 min read
Google source verification
Why Should Drink Black Coffee for Healthy lifestyle

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए क्यों पीनी चाहिए ब्लैक कॉफी , जानिए

ब्लैक कॉफी में कई सारे गुण पाए जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ब्लॉक कॉफी के फायदे बताने जा रहे हैं। एक हेल्दी लाइफ़स्टाइल के लिए कैसे ब्लैक कॉफी जरूरी है आज हम आपको बताएंगे। कॉफी कॉफिया अरेबिका के पेड़ पर लगे फल से बनी होती है। ऐसे में सबसे पहले उन फलों को अच्छे से भूना जाता है और उसका एक पाउडर तैयार किया जाता है। उस पाउडर से कई तरह की कॉफीयो को तैयार किया जाता है। उन्हीं में से एक ब्लैक कॉफी होती है। ब्लैक कॉफी आपको ऊर्जा देती है
ब्लैक कॉफी आपको ऊर्जा देने के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। जब भी आपको नींद आ रही हो या काम करते करते आप थक गए हो तो आपको ब्लॉक कॉफी का सहारा लेना चाहिए। ब्लैक कॉफी आपके वर्क लोड को भी कम करता है इस स्ट्रेस को डिक्रीज करता है और आपको अधिक काम करने की क्षमता प्रदान करता है।

यह भी पढ़े-मीनोपॉज के दौरान संगीत महिलाओं की मदद कर सकता है

डिप्रेशन को कम करता है
ब्लैक कॉफी के फायदे से तनाव को दूर किया जा सकता है। आज के समय में लोग डिप्रेशन, चिंता, तनाव, कम नींद आना और सुस्ती आदि से ज्यादा परेशान हैं। ऐसे में इस समस्या को दूर करने में ब्लैक कॉफी आपके बेहद काम आ सकती है। बता दें कि ब्लैक कॉफी के अंदर कैफीन पाया जाता है, जिससे दिमाग और नर्वस सिस्टम को एनर्जेटिक किया जा सकता है।

वजन कम करने के लिए लाभदायक
वजन कम करने वालों के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन फायदेमंद माना जाता है। खासकर, जो लोग बहुत ज्यादा वर्कआउट नहीं करते उनके लिए कैफीन का सेवन ज्यादा अच्छा है। दरअसल, कैफीन से फैट बर्न करने में सहायता होती है। इस तरह वर्कआउट करने और ब्लैक कॉफी के सेवन से वेट लॉस होता है।

हार्ट के लिए लाभदायक
ब्लैक कॉफी और हार्ट हेल्थ को लेकर अब तक हो चुके कई अध्ययनों में यह बात साबित हो चुकी है कि रोजाना 1 या 2 कप ब्लैक कॉफी पीने से स्ट्रोक समेत किसी भी तरह के हृदय रोग का खतरा काफी कम हो जाता है। इसका मतलब है कि लंबे समय तक ब्लैक कॉफी का सेवन करने से आपका हार्ट मजबूत बनता है।