19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंटर एग्जिमा: ऐसे बच्चों को नहलाने से पहले तेल न लगाएं

छोटे बच्चों में अक्सर हल्की सर्दी से भी त्वचा फटने या लालिमा की समस्या हो जाती है। इसे विंटर या एटोपिक एग्जिमा कहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
विंटर एग्जिमा: ऐसे बच्चों को नहलाने से पहले तेल न लगाएं

विंटर एग्जिमा: ऐसे बच्चों को नहलाने से पहले तेल न लगाएं

छोटे बच्चों में अक्सर हल्की सर्दी से भी त्वचा फटने या लालिमा की समस्या हो जाती है। इसे विंटर या एटोपिक एग्जिमा कहते हैं। ऐसे बच्चों की त्वचा में वसा कम होती है जो नमी को बनाए रखती है। त्वचा में नमी की कमी होने से ऐसा हो जाता है। जिन बच्चों के अभिभावकों में एलर्जिक रायनाइटिस, सांस और दमा की जेनेटिक हिस्ट्री व एलर्जी है उनमें भी यह परेशानी होती है। इससे बचाव के लिए नहाने से पहले बच्चों को कोई तेल न लगाएं। इससे त्वचा नमी नहीं सोखती है। लेकिन नहाने के तत्काल बाद नारियल तेल या गिल्सरीन लगाएं। ज्यादा गर्म पानी से बच्चों को न नहलाएं। ऊनी कपड़़े पहनाने से पहले सूती कपड़े पहनाएं। साथ ही बच्चों को मच्छरों से भी बचाएं। जिन बच्चों को इस तरह की एलर्जी होती है। मच्छरों के काटने से भी इस तरह की दिक्कत हो सकती है। डॉ. अमित तिवारी, त्वचा रोग विशेषज्ञ, जयपुर