
World Alzheimer's Day 2024
World Alzheimer's Day 2024 :डिमेंशिया, अल्जाइमर भी कहलाता है, एक उम्र के बाद व्यक्ति की याददाश्त कम होने लगती है। चीजें रखने पर लोग अक्सर भूल जाते हैं। इस बीमारी में मरीज के दिमाग के सेल्स धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं, विशेषज्ञों का कहना है। यह बीमारी गंभीर हो सकती है अगर समय से ध्यान न दिया जाए। 21 सितंबर (World Alzheimer's Day 2024) को हर साल विश्व अल्जाइमर्स डे मनाया जाता है। आज लोगों को इस बीमारी की जागरूक दी जाती है।
लैंसेट न्यूरोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, दुनिया भर में 2021 में 3.4 बिलियन या 340 करोड़ से अधिक लोग कई न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से पीड़ित थे। ऐसी ही एक समस्या है अल्जाइमर रोग। ये बीमारी मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं को प्रभावित करती है। 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों में इस बीमारी का खतरा अधिक होता है।
परिवार, आर्थिक् उलझन
परिवार की चिंता, उसकी देखभाल आदि सब इस बीमारी का हमें शिकार बनाती है। शोध कहता है कि पुरुषों में मानसिक तनाव महिलाओं से ज्यादा होता है। मानसिक तंत्रिका में असंतुलन की स्थिति हमें इस बीमारी का शिकार बना लेती है।
बुजुर्गों को नहीं करें नाराज
अकसर बुजुर्ग चीजों को रखकर भूल जाते है और हमसे बार बार पूछने पर हमें उन पर चिल्लाते हैं इस स्थिति में हमें उनसे नाराज नहीं होना चाहिए और हमें समझाने का प्रयास करना चाहिए। अगर यह समस्या बढ़ती जा रही है तो मनकक्ष में संपर्क करें ताकि समय रहते इसका उचित इलाज शुरू किया जा सके
एक्सपर्ट्स की माने तो इनके लक्षण धीरे धीरे होने लगते है और बाद में गंभीर परिणाम सामने आने लगते है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
21 Sept 2024 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
