
हॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर बिली ईलिश ( BILLIE EILISH ) इन दिनों सोशल मीडिया ( BILLIE EILISH instagram ) पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। दरअसल सिंगर के ब्रेस्ट पर कई लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। दरअसल, 17 साल की बिली इस साल जून में एक फोटो को लेकर वायरल हुई थी। इस फोटो में वह चढ़ाई चढ़ते हुए नजर आ रही थीं।
लेकिन इस तस्वीर पर उनके फोटो ने बेहद भद्दे कमेंट्स किए। इस पर हाल में बिली ने बात की।
उन्होंने बताया, ' ट्विटर पर मेरे ब्रेस्ट पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। ये क्या है? मैं ऑनलाइन भद्दे कमेंट्स और स्लट शेमिंग से परेशान हूं। बिली के मुताबिक मैं ऐसे ही डीएनए के साथ पैदा हुई हूं। हाल में मैं अपने दोस्त के साथ वीडियो कॉल कर रही थी। मैंने टैंक टॉप पहना हुआ था। उसने मुझसे कहा कि शर्ट पहनो। मैंने उससे कहा कि मुझे शर्ट क्यों पहनना चाहिए। मैंने कहा कि मैं वह टैंक टॉप पहनती तो मुझ पर भद्दे कमेंट्स आते।
गौरतलब है कि बिली ईलिश का पहला अल्बम 'वेन वी ऑल फाल अस्लीप, वेयर डू वी गो?' 29 मार्च को रिलीज हुआ था। मार्च में उन्होंने 'बरी अ फ्रेंड' नामक एक नया गीत और वीडियो जारी किया।
Published on:
17 Oct 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
