20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म इंडस्ट्री को झटका, 25 साल के एक्टर की मौत, एक हफ्ते पहले ही पिता का किया था अंतिम संस्कार

Actor Angus Cloud dies: एक्टर कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे थे, अपने पिता की मौत के बाद उनको दिमागी समस्याएं भी थीं।

2 min read
Google source verification
Actor Angus

पिता की मौत के बाद Angus अपने घर में ही थे।

Actor Angus Cloud dies: अमेरिकी एक्टर एंगस क्लाउड का सोमवार को निधन हो गया। महज 25 साल की उम्र में एक्टर की मौत से मनोरंजन जगत हैरत और शोक में है। 'यूफोरिया' में अपने दमदार रोल से पहचान बनाने वाली एंगस की मौत की सही वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। सोमवार को ऑकलैंड में अपने परिवार के घर में ही उनकी मौत हुई है।

एंगस के पिता का भी कुछ समय पहले ही निधन हुआ था। एक हफ्ते पहले ही एंगस ने पिता का अंतिम संस्कार किया था और अब उनकी भी जान चली गई। एंगस के परिवार की ओर जारी बयान में कहा गया है कि एंगस अपने प्यारे पापा को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते थे, वो भी उनके ही पास चले गए हैं।


कई परेशानियों से जूझ रहे थे एक्टर
एंगस क्लाउड की अपने पिता की अंत्येष्टि के एक सप्ताह बाद दुखद मौत हुई है। परिवार का मानना है कि अपने पिता की मौत का एंगस पर बहुत बुरा असर पड़ा और उसकी जान जाने की पीछे ये तनाव भी एक वजह हो सकता है। एंगस कई तरह की मानसिक समस्याओं से परेशान थे, वो इस पर कई बार बात भी कर चुके थे।

यूफोरिया अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली एचबीओ सीरीज में से एक है। एमी पुरस्कार विजेता इस सीरीज में एंगस ने लेकोनिक ड्रग डीलर की भूमिका निभाई थी। इसके लिए उनको खूब तारीफें मिली थीं।

यह भी पढ़ें: मीना कुमारी को दी गई तीन तलाक और फिर हुआ हलाला? ये सिर्फ चंडूखाने की गप है