14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Allyce Ozarski Death: फेमस फिल्ममेकर की ब्रेस्ट कैंसर ने ली जान, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Allyce Ozarski Death: ब्रेस्ट कैंसर ने एक और फिल्ममेकर की जान ले ली है।  हॉलीवुड फिल्ममेकर एलिस ओजार्स्की का इस बीमारी के चलते निधन हो गया। इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

less than 1 minute read
Google source verification
Allyce Ozarski Death Emmy-Nominated TV Producer Dies At 41

Allyce Ozarski Death: ब्रेस्ट कैंसर ने एक और फिल्ममेकर की जान ले ली है। हॉलीवुड एमी नॉमिनेटेड फिल्ममेकर एलिस ओजार्स्की का इस बीमारी के चलते निधन हो गया। इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

ये जानकारी उनके पति, निर्देशक-निर्माता जोनाथन हाउग ने दी। वो अपने पीछे पति और 4 साल की बेटी को छोड़ गई हैं।

यह भी पढ़ें: 27 साल की एक्ट्रेस की बालकनी से गिरने से मौत, इंडस्ट्री में छाया मातम

एलिस ओजार्स्की का निधन

एलिस ओजार्स्की के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैमिली से लेकर फैंस तक उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। एलिस ओजार्स्की ने हाल ही में अपकमिंग सीरीज ‘नेटफ्लिक्स का गोल्फ’ में बतौर प्रोड्यूसर काम किया था।

एलिस ओजार्स्की की फिल्में

उन्हें ‘आई लव दैट फॉर यू’, ‘बास्केट’, ‘एसएमआईएलएफ’, ‘आई लव यू’, ‘अमेरिका और ‘विंस गिलिगन’ जैसी सीरीज और फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है। साल 2018 में ‘आई लव यू अमेरिका’ एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला था। इसमें सारा सिल्वरमैन ने एक्टिंग की थी।

41 साल की एलिस ने लॉस एंजिल्स में अंतिम सांस ली। वो ट्रिपल नेगेटिव मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। उनका जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था। एलिस को सभी लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।