30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर सिंगर की हालत में हुआ सुधार, बताया कोरोना वायरस किस तरह से देता है दर्द..

अमेरिका की मशहूर सिंगर कैली शोर (Kalie Shorr) कोरोना वायरस (Corona Virus-Covid 19) के संक्रमित पाई गई हैं अब उनकी हालत में सुधार है।

less than 1 minute read
Google source verification
Singer Kalie Shorr

Singer Kalie Shorr

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कहर से कोई भी देश अछूता नही रहा है। अमेरिका की मशहूर सिंगर कैली शोर (Kalie Shorr) भी इस वायरस की चपेट में है। अभी हाल में यह सिंगर भी कोरोना वायरस (Corona Virus-Covid 19) के संक्रमण से पॉजिटिव पाई गई थीं।

सिंगर नें सोशल मीडिया पर इस वायरस से होने वाले दर्द के कुछ चौका देने वाले खुलासे किए है। उन्होंने बताया है कि उनकी जिंदगी में कई तरह की दिक्कतें-परेशानियां आईं, लेकिन कभी ऐसा उन्होंने महसूस नहीं किया।यह वाकई बेहद डरावना पल है।

सिंगर ने लिखा, "मैंने खुद को करीब 3 सप्ताह से कॉरन्टीन कर रखा है महज दो या तीन बार ही इस दौरान मैं घर से निकली होऊंगी, जब मुझे कुछ जरूरी सामान लेने होते थे। लेकिन इतनी सावधानी बरतने के बाद भी इस वायरस से मैं संक्रमित हो ही गई। और मुझे पहली बार ऐसा महसूस हुआ कि वाकई मैं बहुत ज्यादा खतरे में हूं।

अब जब मैं दूसरे लोगों को इस बीमारी को गंभीरता से लेते हुए नहीं देख रही हूं तो मुझे काफी खराब लग रहा है।"

कोरोना वायरस से संक्रमित सिंगर ने कहा कि 'मेरी हालत में अब पहले से काफी सुधार हुआ है। लेकिन शुरू के दिन में काफी तकलीफ भरे थे। जो मैने पूरी जिंदगी में कभी नही देखे थे हर वक्त मुझे मौत से सामना करना पड़ता था जो काफी बुरा पल था।'