26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगर निक कार्टर की छोटी बहन का निधन, घर में पसरा मातम

Bobbie Jean Carter Passed Away: फेमस सिंगर की छोटी बहन का रविवार को निधन हो गया। मौत किस वजह से हुई यह सामने नहीं आ पाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
american_singer_nick_carter_sister_bobbie_jean_carter_passes_away.jpg

फेमस सिंगर की छोटी बहन का रविवार को निधन

Bobbie Jean Carter Passed Away: अब मशहूर सिंगर के घर से बड़ी दुख भरी खबर सामने आ रही है। सिंगर ने अपनी बहन को खो दिया है। वो और उनका पूरा परिवार इस समय गहरे सदमें में हैं। अचानक हुई बहन की मौत से फैंस को भी जोरदार झटका लगा है। बैकस्ट्रीट बॉयज़ (Backstreet Boys) फेम अमेरिकन सिंगर निक कार्टर (Nick Carter) की छोटी बहन बॉबी जीन कार्टर (Bobbie Jean Carter) अब हमारे बीच नहीं रहीं।

क्या रही मौत की वजह?
बता दें, निक के भाई यानी सिंगर आरोन कार्टर (Aaron Carter) का भी बीते साल निधन हो गया था। ऐसे में अब उन्होंने अपने परिवार के एक और शख्स को खो दिया है। भाई-बहन के चले जाने से सिंगर पूरी तरह टूट गए हैं। ऐसे में अब सिंगर निक कार्टर और उनका परिवार इस मुश्किल वक्त से उबरने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, सिंगर की छोटी बहन बॉबी जीन कार्टर की मृत्यु कैसे हुई अभी यह साफ नहीं हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को सुबह के समय अमेरिका के फ्लोरिडा में बॉबी जीन कार्टर का निधन हुआ है। इसके बाद से ही उनकी मां बेटी के अचानक चले जाने से गहरे सदमे में हैं। बॉबी की मां जेन कार्टर (Jane Carter) अभी कुछ भी सोचने- समझने की हालत में नहीं हैं।