
नई दिल्ली। हॉलीवुड स्टार एंजलिना जोली (Actors Angelina Jolie) और अभिनेता रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) मौत के मुंह से बाहर आए हैं। दरअसल, दोनों इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द एटरनल्स' (The Eternals) की शूटिंग कर रहे हैं। इसी फिल्म के सेट पर एक बम बरामद हुआ है। बम की ख़बर मिलने के बाद से ही पूरे सेट पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद एंजलिना और रिचर्ड को वहां से सुरक्षित निकाल लिकाल लिया गया।
दरअसल, फिल्म 'द एटरनल्स' की शूटिंग चल रही थी। तभी अचानक से सेट पर बम मिलने खबर मिल गई। खबर मिलते ही सभी लोग हैरान हो गए। इसके बाद वहां से सभी को बाहर निकाल लिया गया और बम निरोधक केंद्र में सूचना दि गई। जिसके बाद बम निरोधक विशेषज्ञों को डिवाइस की मदद से बम को निष्क्रिय कर दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार यह बम दूसरे विश्व युद्ध का है। जिसे नाजियों ने छोड़ा था।
वहीं इस घटना को देखने वालें एक युवक ने बताया कि ये बेहद भयावह था। यहां कई सालों से यह बम मौजूद था जिसके बारें में किसी को पता तक नहीं जहां ये बम मिला है वहां दुनिया के बड़े सितारे मौजूद थे और कोई भी चांस नहीं लेना चाहता था। सौभाग्य से विशेषज्ञों इस परिस्थिति से निपटने में कामयाब रहे।"
Published on:
06 Nov 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
