5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अवतार 2’ में 73 साल की इस एक्ट्रेस ने निभाया 14 साल की बच्ची का किरदार, देखकर हैरान रह जाएंगे आप

इन दिनों जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाए हुए है। दुनियाभर में इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन क्या आपको पता है 73 साल की एक एक्ट्रेस ने फिल्म में 14 साल की बच्ची का किरदार निभाया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 21, 2022

avatar 2

avatar 2

दुनियाभर में इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और सभी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीएफएक्स से लेकर हर किरदार और जैम्स कैमरून के दिमाग की चर्चा हर तरफ हो रही है। फिल्म कमाई के मामले में भी गर्दा उड़ा रही है।

पेंडोरा की शानदार दुनिया में वापस जानें के लिए हर कोई उत्सुक है। ऐसे में पंडोरा में रहने वाले नावी (Na’vi) लोगों की कहानी सीक्वल में आगे बढ़ रही है, लेकिन क्या आपको पता है फिल्म में एक 14 साल की बच्ची के किरदार को 73 साल की एक्ट्रेस ने निभाया है। जी हां ये खबर एक दम सच है।


इस बार फिल्म में किरदार बढ़ गए हैं। पहली फिल्म के लीड कपल जेक सली और नेतीरी, पेरेंट्स बन चुके हैं और कहानी अब पंडोरा में एक नया कनफ्लिक्ट लेकर आ रही है। आपको शायद विश्वास नहीं होगा, लेकिन जैक और नेतीरी के बच्चों में से एक का किरदार 73 साल की मशहूर एक्ट्रेस सिगोर्नी वीवर ने निभाया है।

यह भी पढ़ें- बेहद शैतान हैं नन्हे तैमूर, कभी खींचते हैं बहन की चप्पल

पहेल पार्ट में दिखाई दीं हॉलीवुड एक्ट्रेस सिगौरनी वीवर ने इस बार फिल्म में अलग तरह की भूमिका निभाई है। 2009 की आवतार में सिगौरनी वीवर (Sigourney Weaver) को डॉ. ग्रेस ऑगस्टाइन के रूप में देखा गया था और अब सिगोरनी वीवर किरी नाम की एक 14 वर्षीय लड़की के रूप में पेंडोरा की दुनिया में लौटी हैं।

14 साल की कीरी, ग्रेस की ही बेटी हैं (कैसे हैं, ये फिल्म में देखिएगा) और जेक ने उन्हें अडॉप्ट किया है। कीरी के रोल में वीवर के सामने सबसे बड़ा चैलेंज ये था कि उन्हें 14 साल की बच्ची की तरह रियेक्ट करना था। इस तरह के किरदार के लिए एक बचपने वाला चुलबुलापन चाहिए।

एक इंटरव्यू के दौरान वीवर ने बताया, 'हम में से बहुतों अच्छे से वो उम्र याद होगी जब हमें लगता था कि हम कहीं फिट नहीं हो रहे. हमने ये समझा कि ये लड़की प्रकृति और पेड़-पौधों के साथ ज्यादा जुड़ाव महसूस करती है, लोगों की बजाय।'

वीवर ने ये भी कहा कि उन्हें रोल देते हुए जेम्स ने कहा, 'मुझे याद है, जिम (जेम्स कैमरन) ने कहा कि तुम रियल में जिस तरह बिहेव करती हो, तुम 14 की ही हो, इसलिए तुम ये आराम से कर सकती हो।'

2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद ऑडियंस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसे आखिरकार मेकर्स ने 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज कर दिया।

पहले पार्ट की तरह ही सीक्वल को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है। ओपनिंग डे से लेकर अभी तक इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़ें- एक सीन के लिए की 60 साल के टॉम क्रूज ने 500 बार की स्काई डाइविंग