28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज तक कोई नहीं तोड़ पाया इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड, अब एवेंजर्स की वजह से खतरे में, एक ने तो कमाए थे 195 अरब रु

आइए जानते हैं इन 5 फिल्मों और उनकी कमाई के बारे में।

2 min read
Google source verification
Avengers Endgame and Avatar

Avengers Endgame and Avatar

हाल में रिलीज हुई मार्वल स्टूडियोज की सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स:एंडगेम विश्वभर के बॉक्स आॅफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने एक नया इतिहास रच दिया है। यह फिल्म रोज नए रिकॉर्ड तोड़ कर रही है। फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर कमाई की सुनामी सी ला दी है। रिलीज के एक हफ्ते में ही यह फिल्म दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गई है। बता दें कि इस फिल्म ने अब तक विश्वभर में 116 अरब रुपए कमा लिए हैं। अब यह फिल्म कमाई के मामले में विश्व की टॉप 5 फिल्मों का रिकॉर्ड़ तोड़ सकती है। आइए जानते हैं इन 5 फिल्मों और उनकी कमाई के बारे में।

अवतार:
माना जा रहा है कि एवेंजर्स: एंडगेम विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म 'अवतार' का रिकॉर्ड़ तोड़ सकती है। बता दें कि वर्ष 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'अवतार' ने करीब 195 अरब रुपये की कमाई की थी। वहीं रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी एवेंजर्स: एंडगेम ने एक हफ्ते में ही करीब 116 अरब रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म दुनियाभर में सबसे कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर आ सकती है।

टाइटैनिक:
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जेम्स कैमरून की रोमांटिक मूवी 'टाइटैनिक'। 1997 में रिलीज हुई 'टाइटैनिक' ने दुनियाभर में करीब 153 अरब रुपये का कारोबार किया था। इसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट लीड रोल में थे।

स्टार्स वार्स: द फोर्स अवेकन्स:
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है फिल्म 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स'। 2015 में आई इस फिल्म ने विश्वभर में करीब 144 अरब रुपये की कमाई की थी।

एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर:
चौथे नंबर पर 'एवेंजर्स एंडगेम' से पहले वाली फिल्म 'एवेंजर्स:इंफिनिटी वॉर' ही है। एवेंजर्स फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 143 अरब रुपये का कलेक्शन किया था।

जुरासिक वर्ल्ड:
वर्ष 2015 में आई फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में डायनासोर की हैरतअंगेज दुनिया को दिखाया गया था। इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 116 अरब रुपये कमाए थे।