
avengers-endgame-fan-beaten-up-in-hong-kong-for-revealing-spoilers
Avengers Endgame पूरी दुनिया में बंपर कमाई कर रही है। Avengers सीरिज की आखिरी पार्ट होने के कारण इस फिल्म का क्रेज पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। देश में भी सिर्फ दो दिनों में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ के आकड़ें को पार कर लिया। जिन दर्शकों ने यह फिल्म देखी है उनके मुताबिक यह सुपरहीरोज की बेस्ट फिल्म है जिसमें रोमांच से लेकर ईमोशन्स और एक्शन देखने को मिल रहा है।
एंवेजर को लेकर लोगों में इस तरह का उत्साह है कि लोग इसका लुत्फ सिनेमाघरों में जाकर ही उठाना चाहते हैं। इसी बीच फैंस क्रेज को लेकर एक खबर सामने आ रही है। हाल में हांगकांग से एक खबर सामने आई है कि एवेंजर का Spoiler रिवील करने के कारण कुछ लोगों ने एक शख्स की काफी धुनाई की है।
बताया जा रहा है कि सिनेमाघर में एंटर करने वालों की लाइन में खड़े एक शख्स ने दूसरे लोगों को इसका स्पाइलर रिवील कर दिया। फिर क्या था गुस्साए लोगों ने उस शख्स की पिटाई कर दी।
Published on:
29 Apr 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
