28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

32 साल के बॉयफ्रेंड के साथ नाइट क्लब पहुंचीं 21 साल की बेला, एक साल पहले हुआ ब्रेकअप

बेला को मोद सन के साथ लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया के नाइट क्लब के बाहर स्पॉट किया गया....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 14, 2019

bella thorne

bella thorne

हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस बेला थोरेन हमेशा अपने बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इतना ही नहीं वह अपनी तस्वीरों के साथ-साथ अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। दो पहले टाना मोंग्यू को डेट कर चुकीं बेला का एक साल बाद ब्रेकअप हो गया था। इसी बीच हाल ही में बेला को मोद सन के साथ लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया के नाइट क्लब के बाहर स्पॉट किया गया। इस कपल के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने मिली। 21 साल की बेला 32 साल के रैपर मोद सन के हाथों में हाथ डाले नजर आईं। इस दौरान पैपराजी ने इस कपल की क्यूट तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर लिया। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

जींस और व्हाइट टॉप में दिखीं बेला
इस दौरान बेला रिप्ड स्किनी जींस के साथ व्हाइट टॉप पहने हुए स्टाइलिश अदांज में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक और रेड स्टड वाली बाइकर जैकेट पहनी थी जो उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रही थीं वहीं बेला के बॉयफ्रेंड मोद सन सिग्नेचर सेप्टम रिंग के साथ डबल डेनिम पैटर्न वाले लुक में काफी बोल्ड लग रहे थे। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हूडेड टॉप के साथ बैगी रिप्ड ट्राउजर्स पहना था।

बतौर मॉडल बेला ने शुरु किया कॅरियर
बता दें कि बेला ने अपना कॅरियर बतौर चाइल्ड मॉडल शुरू किया था। वो फिल्मों के साथ ही कई टीवी सीरीज में भी बेहतरीन एक्टिंग करती देखी जा चुकी हैं। उनका जन्म ब्रिटेन के फ्लोरिडा में साल 1997 में हुआ था। उन्होंने साल 2003 में 'स्टक ऑन यू' से फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। बेला को अच्छी एक्टिंग के लिए यंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है। उनका पहला सोलो एलबम 'वॉच मी' 21 जून को रिलीज हुआ था।