28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खास वजह से खुद से बड़ी उम्र की लड़कियों को डेट करते थे निक, एक की उम्र तो 55 साल, हुए गंभीर बीमारी के शिकार

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick jonas) आज अपना 27वां बर्थडे (Nick jonas Birthday) मना रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Nick jonas affairs

Nick jonas affairs

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick jonas) आज अपना 27वां बर्थडे (Nick jonas Birthday) मना रहे हैं। बता दें कि निक ने प्रियंका से दिसंबर 2018 में शादी (Nick jonas and Priyanka marriage) की। 'देसी गर्ल'से पहले निक कई लड़कियों को डेट कर चुके हैं। लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने जिन लड़कियों को डेट किया, वह उम्र में निक से बड़ी थीं। एक चैट शो में निक ने इसकी वजह भी बताई थी।

वर्ष 2013 में एक चैट शो के दौरान निक ने खुलासा किया था कि उन्होंने अभी तक अपने से बड़ी जितनी भी लड़कियों को डेट किया, उनमें सबसे बड़ी 35 साल की महिला थी। निक ने कहा था,'वह अपने से उम्र में बड़ी महिलाओं को इसलिए डेट करते हैं, क्योंकि वो जानती हैं कि मुझे क्या चाहिए। बता दें कि निक 55 वर्ष की एक्ट्रेस डेमी मूर्स को भी डेट कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात डेमी की बेटी रुमर मिल्स के जरिए हुई थी। इसके अलावा निक अपने से सात साल बड़ी ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस डेल्टा गुडरेम और 13 साल बड़ी केट हड्सन को भी डेट कर चुके हैं।

निक बहुम कम उम्र में एक गंभीर बीमारी का शिकार हो चुके हैं। महज 13 साल की उम्र में उन्हें डायबीटिज हो गई थी। निक ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी इस बीमारी का खुलासा किया था। निक जोनस ने अपनी दो फोटो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, '13 साल पहले मुझे टाइप वन डायबिटीज का पता चला था। मेरी ये फोटो डायबीटिज के पहले की है। साथ ही उन्होंने लिखा था, 'मैंने अपनी डाइट को पूरी तरह से कंट्रोल किया। इसके अलावा अपनी हेल्थ पर भी मैंने खास ध्यान दिया। मैं रेगुलर एक्सरसाइज करते हुए अपना ब्लड शुगर चेक करता था। मैंने इस बीमारी को अब कंट्रोल कर लिया है।'