
Bodybuilder Illia Golem Died
Bodybuilder Illia Golem Died: बॉडीबिल्डर की मौत से पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। हर कोई हैरान हो रहा है कि उनका फेवरेट बॉडीबिल्डर कैसे इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह सकता है। हम बात कर रहे है बॉडीबिल्डर इलिया गोलेम की। इलिया गोलेम की मौत की पूरी जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर सामने आई है। इसके बाद उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। वहीं कुछ हैरान हो रहे हैं।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉडीबिल्डर इलिया गोलेम की मौत कारण तो सामने नहीं आया है पर कहा जा रहा है कि कथित तौर पर उन्हें 6 सितंबर को दिल का दौरा पड़ा था और जब उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया तो वह कोमा में चला गए थे। जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वह अपने घर पर मौजूद थे। दिल के दौरे के दौरान उनकी पत्नी लगातार उनकी छाती को दबा रही थी क्योंकि एंबुलेंस को आने में देर हो रही थी। उनके जाने से उनकी पत्नी की भी हालत बेहद खराब हो गई है।
इलिया गोलेम की पत्नी ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपना दुख पति के फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने कहा, "मैं हर दिन डर और उम्मीद में बिता रही थी कि मेरे पति जल्द ठीक हो जाए। उनका दिल दो दिनों के अच्छा काम कर रहा था। लेकिन डॉक्टर ने मुझे भयानक खबर दी कि उसका दिमाग अब काम करना बंद कर चुका है और फिर वह हमें अचानक हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। मैं सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मैं इस दुनिया में अकेली नहीं हूं और इतने सारे लोगों ने मुझे मदद और समर्थन की पेशकश की है।''
Updated on:
13 Sept 2024 12:55 pm
Published on:
13 Sept 2024 12:54 pm

बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
