27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फांसी के फंदे पर लटका मिला मशहूर कॉमेडियन का शव, दे चुके हैं धमाकेदार फिल्में …

कॉमेडियन को दोपहर लगभग 1 बजे फांसी के फंदे पर लटका पाया गया

2 min read
Google source verification
comedian brody stevens dies the hangover at 48 from suicide

comedian brody stevens dies the hangover at 48 from suicide

कॉमेडियन ब्रॉडी स्टीवंस अपने आवास पर मृत पाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि 48 वर्षीय कॉमेडियन को दोपहर लगभग 1 बजे फांसी के फंदे पर लटका पाया गया और आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है।

brody stevens dies the hangover at 48 from suicide" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/23/orders1_4179514-m.jpg">

उन्हें 'ब्रॉडी स्टीवंस : एंजॉय इट', 'वाय? विद हनीबल ब्यूरेस' और 'चेल्सी लेटली' जैसे धारावाहिकों के लिए पहचाना जाता है। बताया गया था कि वह मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से जूझ चुके थे और यहां तक कि 2011 में अवसाद से पीड़ित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कॉमेडियन के निधन के बाद, स्टीवंस के प्रतिनिधि ने कहा, 'ब्रॉडी एक प्रेरणादायक आवाज थी, वह कॉमेडी समुदाय में कई लोगों के दोस्त थे। उन्होंने रचनात्मक सीमाओं और अपने काम के लिए अपने जुनून को आगे बढ़ाया और बेसबॉल का उनका प्यार आकस्मिक था। वह बहुत प्यारे थे और हम उन्हें याद करेंगे।' वह 'द हैंगओवर' और 'द हैंगओवर 2' जैसी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं।