
Bella throne
अमरीका की मशहूर अभिनेत्री बेला थोर्न का कहना है कि हॉलीवुड बाइसेक्सुअल फिल्मी सितारों को अपनाने के लिए तैयार नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 'ब्लेंडेड' की अभिनेत्री ने साल 2018 में अपनी लव लाइफ, बाइसेक्सुअल लाइफ के बारे में खुलकर बोला और कहा कि इस बड़े खुलासे के बाद उन्हें किरदारों को गंवाकर कीमत चुकानी पड़ी।
अभिनय के कुछ पक्ष नकारात्मक:
अभिनेत्री बेला ने एक मीडिया से बात करते हुए बताया, 'अभिनय के कुछ ऐसे पक्ष है जो बहुत नकारात्मक हैं। ऐसा कोई था जिसने मेरे द्वारा खुलासा करने के तुरंत बाद मेरा ऑडिशन रद्द कर दिया।' साथ ही उन्होंने कहा, 'यह ऐसा नहीं है कि कोई आपसे आकर कहेगा, 'देखो, तुम समलैंगिक हो और मैं तुम्हें काम पर नहीं रख रहा। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।'
व्यवहार सबकुछ स्पष्ट कर देता है:
अभिनेत्री ने कहा, 'लेकिन, आप अपने आसपास के लोगों द्वारा आपके साथ किए जा रहे अलग तरह के व्यवहार से जान जाते हैं, जिस तरह से वे आपको देखते हैं, उससे आपको अंदाजा हो जाता है। इस व्यवसाय में इस तरह का व्यवहार सबकुछ स्पष्ट कर जाता है।'
Published on:
30 Jan 2019 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
