27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस से अमेरिकी सिंगर जो डिफी की मौत, फैंस में शोक की लहर

ग्रैमी और सीएमए अवार्ड से सम्मानित मशहूर अमेरिकी सिंगर जो डिफी (Joe Diffie) की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
joe_diffie_dies.jpg

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देखने को मिल रहा है। आए दिन हजारों जानें जा रही हैं। अब एक और दुखद खबर सामने आई है ग्रैमी और सीएमए अवार्ड से सम्मानित मशहूर अमेरिकी सिंगर जो डिफी (Joe Diffie) की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।

जो डिफी की उम्र 61 साल की थी। बीत शुक्रवार को उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद डिफी हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे और उनका इलाज चल रहा था। आपको बता दें कि डिफी ने पिछले हफ्ते ही कोरोना वायरस को लेकर अपने फैंस को सतर्क रहने के लिए कहा था। इतना ही नहीं जो डिफी ने मार्च की शुरुआत में कोरोना के चलते जॉर्जिया में अपना एक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था।

जो डिफी ने 1990 के दशक में कई हिट गाने दिए थे। जिसमें 'होम', 'इफ द डेबिल डांस', 'थर्ड रॉक फ्रॉम द सन' और 'पिकअप मैन' उनकी हिट एलबम हैं। जो डिफी के निधन की घोषणा उनके फेसबुक पेज पर की गई।

इसके अलावा ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी गायक ज़ॉन प्राइन (John Prine) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है।