10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हॉलीवुड सेलेब्स नहीं है सोशल मीडिया पर मौजूद, जानिए इसके बारे में क्या है उनकी राय

सोशल मीडिया आजकल मशहूर हस्तियों के लिए पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों रूप में हर तरह से अपने आप को प्रोमोट करने का एक साधन बन गया है।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 05, 2022

ये हॉलीवुड सेलेब्स नहीं है सोशल मीडिया पर मौजूद, जानिए इसके बारे में क्या है उनकी राय

ये हॉलीवुड सेलेब्स नहीं है सोशल मीडिया पर मौजूद, जानिए इसके बारे में क्या है उनकी राय

फिल्मी सितारे अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया से इतना जुड़ गया है कि अब बच्चों की पड़ाई से लेकर फिल्में देखने के साथ-साथ अपने पसंदीदा सितारों से भी जुड़ जाते हैं। इससे सितारों को भी फायदा होता है। वो अपनी नई फिल्मों के बारे में आसानी से लोगों को बता पाते हैं, और कभी-कभी उनसे बात भी करते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हॉलीवुड में ऐसे कई नामचीन सितारें हैं जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करते और न ही वो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। चलिए जानते हैं ऐसे कौन से सितारें हैं जिन्होंने खुद को सोशल मीडिया से दूर कर रखा है।


जॉर्ज क्लूनी


जॉर्ज क्लूनी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। उनके पास सोशल मीडिया पर मौजूद न होने का एक कारण भी है। उन्होंने एक बार कहा था, "मुझे रात में ड्रिंक करना पसंद है मैं आसानी से कुछ बेवकूफी भरी बात कह सकता हूं ... मुझे नहीं लगता कि आपको उपलब्ध होने की जरूरत है। मैं खुद ऐसा करता नहीं देख सकता जो सुबह 3 बजे उठ कर 140 शब्दों में खुद के विचार सबके सामने रखूं।"


केट ब्लैंचेट


एक्डमिक अवार्ड विनर ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस बार-बार उन पर यह कह कर उन सितारों पर वार करती हैं जो खुद को सोशल मीडिया के इस्तेमाल की वजह से अपने आप को लोगो के दिलों में बनाए रखने की कोशिश करते हैं। उनका कहना है कि, "पूरी बात जो स्ट्रीमिंग के साथ विकसित हुई है - एल्गोरिदम जिसे खिलाए जाने की आवश्यकता है - सोशल मीडिया पर बस हम फालतू की बाते जो हमारे दिमाग में होती है वहीं लिखते हैं, ये एक तरह से वेस्टेज को थ्रो करने जैसा है... मेरा तो मानना है आप तब तक कुछ मत कहो जब तक कि आपके पास कहने के लिए कुछ न हो।"


डैनियल रैड्क्लिफ़


डैनियल रैड्क्लिफ़ ने एक बार एक इंटरव्यू में ये बात कही थी कि जब वह छोटे थे, तो वह "इंटरनेट पर अपने लिए कुछ अच्छी बातों को पढ़ें। डेनियल ने कहा, 'अगर मैं इंटरनेट पर अपने बारे में सिर्फ अच्छी बातों को पढ़ता हूं तो इससे बुरी बात और क्या हो सकती है? यह भी दिमाग को बीमार करने के लिए काफी है। यह बहुत ही खराब चीज है। और ट्विटर जैसी चीजें तो मेरे हिसाब से बुराई को और ज्यादा बढ़ावा देती हैं।"

यह भी पढ़ें: जानिये कितने संपत्ति की मालकिन है तब्बू, 30 साल की उम्र में किया था 64 साल के शख्स संग रोमांस


मिला कुनिस


स-यूक्रेन संकट के बीच अपने मूल देश यूक्रेन के समर्थन में प्रचार करने में व्यस्त मिला कुनिस वर्चुअल लाइफ में विश्वास नहीं करती हैं। अपनी इस विशेषता के बारे में, एक्ट्रेस ने एक बार उल्लेख किया था कि सोशल मीडिया लोगों को जोड़ने में मदद करता है, आज के टाइम में, यह उस प्रकार का मंच बन गया है जो अपनी ताकत का दिखावा करता है, अपनी आवाज तेज कर दिखाता है की कौन कितना गुस्सा हो सकता है और बुरा हो सकता है।


क्रिस्टन स्टीवर्ट


हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टीवर्ट सोशल मीडिया को एक 'लत' की तरह देखती हैं और उनका मानना है कि इसने ‘निश्चित रूप’ से हर किसी को बदल दिया इसलिए वह इससे दूर रहती हैं। कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक, 'ईक्वल' स्टार ने बताया कि जितना तक संभव हो सकता है वह ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे साइटों से दूर रहने का प्रयास करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे बहुत सतही बन जाएंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि इसमें काफी समय बर्बाद होता है और आप काफी अगंभीर हो जाते हैं. इसने निश्चित रूप से हमें बदल दिया है।

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री रेखा की हैं 6 बहनें कोई डॉक्टर तो कोई पत्रकार, जानिए सभी क्या करती हैं और कहां है?