30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिज्नी ने बताई इन फिल्मों की नई रिलीज डेट, इस साल रिलीज होंगी ये धमाकेदार, एक्शन पैक्ड फिल्में

कोरोना की वजह से पहले टाल दी गई थी तारीखें

2 min read
Google source verification
Black widow

Black widow

कोराना वायरस महामारी के चलते बॉलीवुड सहित हॉलीवुड की आगामी फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई थी। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। इसी आशा में मेकर्स नई तारीखों का ऐलान कर रहे हैं। 'ब्लैक विडो', 'द इटरनल्स' और 'इंडियाना जोन्स 5' सहित डिज्नी की कुछ प्रमुख फिल्मों की नई रिलीज डेट घोषित की गई हैं।

इस वर्ष आएंगी ये फिल्में
रिपोर्ट के मुताबिक, मार्वेल एडवेंचर फिल्म 'द इटरनल्स' की जगह अब स्कारलेट जोहान्सन अभिनीत 'ब्लैक विडो' 6 नवंबर को रिलीज होगी। मार्वेल की एक और फिल्म 'शांग-ची एंड लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' 7 मई को रिलीज होगी। एक्शन ड्रामा फिल्म 'मुलान' की रिलीज को भी टाल दिया गया है और अब यह फिल्म इसी साल 24 जुलाई को जारी होगी। रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म फ्री गाय अब 3 जुलाई के बजाय इसी साल 11 दिसंबर को रिलीज होगी और निर्देशक वेस एंडरसन की फिल्म द फ्रेंच डिस्पैच अब 16 अक्टूबर को रिलीज होगी, पहले यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने वाली थी।

2021 में आने वाली फिल्में
'द इटरनल्स' को अगले साल 12 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। 'डॉक्टर स्ट्रेंज 2' भी 2021 में 5 नवंबर को रिलीज होगी। ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट की फिल्म जंगल क्रूज 20 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी।

2022 में होंगी ये फिल्में रिलीज
'थोर: लव एंड थंडर' को साल 2022 में 18 फरवरी को जारी किया जाएगा। 'ब्लैक पैंथर' 6 मई और 'कैप्टन मार्वेल2' 8 जुलाई को जारी होगी। हैरिसन फोर्ड की इंडियाना जोन्स 5 पहले 2021 को रिलीज होने वाली थी और अब यह साल 2022 में 29 जुलाई को रिलीज होगी।

फिर बदली जा सकती है तारीखें

डिज्नी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से पैदा हुई अनिश्चितता के चलते फिल्मों की रिलीज के ये दिनांक आगे भी बदल सकते हैं।