11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EMMY AWARDS 2018: इस साल ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ने जीते 15 में से 7 अवार्ड्स, जानें पूरी विनर्स लिस्ट

तो आइए देखते हैं इस साल किन सितारों ने जीता 'क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड्स'...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 18, 2018

emmy awards 2018 full winners list including game of thrones

emmy awards 2018 full winners list including game of thrones

हर साल की तरह इस साल भी क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड्स अमेरिका में संपन्न हुआ। उस दौरान हॅालीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब्स इस इवेंट में शरीक हुए। पर इस बार एमी अवार्ड्स में अगर कोई लाइमलाइट में रहा तो वो थीं टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की पूरी टीम। इस शो को इस साल कई अवॅार्ड से नवाजा गया। 'गेम ऑफ थ्रोन्स' टीवी शो ने नोमिनेशन की 15 कैटेगरी में से सात अवार्ड जीते, जबकि गेस्ट कैटेगरी में अश्वेत कलाकार छा गए। साथ ही इस साल 'गेम ऑफ थ्रोन्स ' को बेस्ट ड्रामा सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

तो आइए देखते हैं इस साल किन सितारों ने जीता 'क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड्स'...

बेस्ट ड्रामा सीरीज: गेम्स ऑफ थ्रोन्स

बेस्ट एक्टर, ड्रामा सीरीज: मैक्यू रहेस, द अमेरिकन्स

ये भी पढ़ें: बेटे के जन्म के बाद शाहिद और मीरा की पहली तस्वीर आई सामने, दिखे अलग अंदाज में...

ये भी पढ़ें: मेड इन चाइना' में कुछ इस तरह दिखेंगे राजकुमार और मौनी, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट

बेस्ट एक्ट्रेस, ड्रामा सीरीज: क्लेयर फॉय, द क्राउन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, ड्रामा सीरीज: पीटर डिंकलेज, 'गेम ऑफ थ्रोन्स'

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, ड्रामा सीरीज: थैंडी न्यूटन, वेस्टवर्ल्ड

बेस्ट राइटिंग ड्रामा सीरीज: जोएल फील्ड और जो वेसबर्ग, द अमेरिकन

बेस्ट डायरेक्टिंग ड्रामा सीरीज: स्टीफन डाल्ड्री, द क्राउन

बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज: बिल हैदर, बैरी

बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज: राहेल ब्रोस्नाहन, द मार्वेलियस मिसेज मैसल

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, कॉमेडी सीरज: हेनरी विंकलर, बैरी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, कॉमेडी सीरज: एलेक्स बोरस्टीन, द मार्वेलियस मिसेज मैसल

बेस्ट राइटिंग कॉमेडी सीरीज: एमी शेरमेन-पाल्लाडिनो, द मार्वेलियस मिसेज मैसल

बेस्ट डायरेक्टिंग ड्रामा सीरीज: एमी शेरमेन-पाल्लाडिनो, द मार्वेलियस मिसेज मैसल

आउटस्टैंडिंग टेलीविजन फिल्म अवॉर्ड: एंथोलॉजी सीरीज 'ब्लैक मिरर' की चौथी श्रंखला के पहले एपिसोड 'यूएसएस कैलिस्टर' को मिला।

ये भी पढ़ें: प्रीति संग छेड़छाड़ के आरोप में कोर्ट के चक्कर काट रहे नेस ने की केस वापस लेने की मांग! पर एक्ट्रेस ने...