
Avengers Endgame
इन दिनों हॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी एवेंजर्स की आगामी फिल्म 'एवेंजर्स:ऐंडगेम' के चर्चे हो रहे हैं। भारत में भी एवेंजर्स के लाखों फैंस हैं। फिल्म की लोकप्रियता का आलम यह है कि अभी से टिकट नहीं मिल रहे हैं। बॉलीवुड फिल्ममेकर्स भी बॉक्स आॅफिस पर इस फिल्म से अपनी फिल्मों के क्लैश को लेकर डरे हुए हैं। कुछ डायरेक्टर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट में भी बदलाव कर दिया है।
वहीं फिल्म के निर्देशक जो रूसो भी हाल में भारत आए। यहां उन्होंने एक इवेंट आयोजित किया था। इस इवेंट में एवेंजर्स का हिंदी वर्जन एंथम रिलीज किया गया। इस एंथम को आॅस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने कंपोज किया है। पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। लेकिन क्या आपको पता है कि इस ट्रेलर में कुछ चीजें नकली दिखाई गई थीं।
फिल्म 'एवेंजर्स: ऐंडगेम' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था। रिलीज होने के मात्र 24 घंटे में करोड़ बार से भी ज्यादा देखा गया था। लेकिन इस ट्रेलर में कई नकली सीन्स का इस्तेमाल किया गया। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर जो रूसो ने किया था।
जो रूसो ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था, आज दर्शक काफी स्मार्ट हो गए हैं। वह ट्रेलर को देखकर कहानी का अंदाज लगा सकते हैं। ऐसे में दर्शक के सामने फिल्म की कहानी न आए इसके लिए भ्रमित करना मार्केटिंग कैंपेन और प्रमोशनल वीडियोज का अहम हिस्सा है। ऐसे में हमने ट्रेलर में कई ऐसे शॉट्स का इस्तेमाल किया है, जो फिल्म में नहीं हैं।'
Published on:
05 Apr 2019 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
