27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फेमस DJ ने दुनिया को कहा अलविदा, 57 साल की उम्र में निधन

Death News: फेमस हिप-हॉप हस्ती डीजे मिस्टर सी (DJ Mister Cee) का निधन हो गया है। उन्होंने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। मिस्टर सी ने NYC की डीजे संस्कृति को नई शेप देने में अहम भूमिका निभाई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Apr 11, 2024

famous dj mister cee passes away at the age of 57

DJ Mister Cee Death News: न्यूयॉर्क शहर के मशहूर रेडियो डीजे मिस्टर सी का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने ड्रेक, जे-जेड, एलिसिया कीज जैसे कई फेमस हिप-हॉप कलाकारों के करियर को आगे बढ़ाने में खास भूमिका निभाई थी।

पीटर रोसेनबर्ग ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
पीटर रोसेनबर्ग ने एक्स पर लिखा, ''हमने आइकॉनिक मिस्टर सी को खो दिया है। मैंने कल उनसे बात की थी और अब पूरी तरह सदमे में हूं। वह हम सभी के लिए एक प्यारे दोस्त, एक अद्भुत व्यक्ति, महत्वपूर्ण और प्रभावशाली डीजे में से एक थे। आई लव यू सी। ''




यह भी पढ़ें: ईद के मौके पर The Kerala Story पर उठे सवाल, फिल्म को बताया 'निराधार'



रेडियो स्टेशन हॉट 97 ने दी श्रद्धांजलि

मिस्टर सी के निधन पर रेडियो स्टेशन हॉट 97 के रिप्रेजेंटेटिव ने बयान जारी किया, ''HOT 97 और WBLS के एक परिवार के रूप में हमें अपने प्यारे मिस्टर सी के निधन पर दुख हुआ है। वह सिर्फ एक डीजे नहीं थे, वह हमारे स्टेशन का मजबूत पिलर थे उन्होंने नून और फ्राइडे नाइट लाइव सेट पर अपने फेमस थ्रोबैक से अनगिनत श्रोताओं को खुश किया।''