
DJ Mister Cee Death News: न्यूयॉर्क शहर के मशहूर रेडियो डीजे मिस्टर सी का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने ड्रेक, जे-जेड, एलिसिया कीज जैसे कई फेमस हिप-हॉप कलाकारों के करियर को आगे बढ़ाने में खास भूमिका निभाई थी।
पीटर रोसेनबर्ग ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
पीटर रोसेनबर्ग ने एक्स पर लिखा, ''हमने आइकॉनिक मिस्टर सी को खो दिया है। मैंने कल उनसे बात की थी और अब पूरी तरह सदमे में हूं। वह हम सभी के लिए एक प्यारे दोस्त, एक अद्भुत व्यक्ति, महत्वपूर्ण और प्रभावशाली डीजे में से एक थे। आई लव यू सी। ''
यह भी पढ़ें: ईद के मौके पर The Kerala Story पर उठे सवाल, फिल्म को बताया 'निराधार'
रेडियो स्टेशन हॉट 97 ने दी श्रद्धांजलि
मिस्टर सी के निधन पर रेडियो स्टेशन हॉट 97 के रिप्रेजेंटेटिव ने बयान जारी किया, ''HOT 97 और WBLS के एक परिवार के रूप में हमें अपने प्यारे मिस्टर सी के निधन पर दुख हुआ है। वह सिर्फ एक डीजे नहीं थे, वह हमारे स्टेशन का मजबूत पिलर थे उन्होंने नून और फ्राइडे नाइट लाइव सेट पर अपने फेमस थ्रोबैक से अनगिनत श्रोताओं को खुश किया।''
Published on:
11 Apr 2024 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
