31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

36 साल की इस पॉपुलर इंफ्लूएंसर की हुई मौत, यॉट पर मना रही थी वेकेशन, जानें क्या रही वजह

Farah El Kadhi Death: पॉपुलर ब्यूटी इंफ्लूएंसर फराह एल काधी का महज 36 साल की उम्र में निधन हो गया है। इन दिनों फराह यूरोपीय आइलैंड माल्टा में छुट्टियां मनाने गई हुई थीं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jun 22, 2024

Farah El Kadhi Death

Farah El Kadhi Death: सोशल मीडिया के जरिए फेमस हुई पॉपुलर ब्यूटी इंफ्लूएंसर फराह एल काधी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। फराह ट्यूशीनिया की रहने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माल्टा में छुट्टियां मनाने के दौरान फेमस इंफ्लूएंसर का निधन हो गया।

यॉट पर आया हार्ट अटैक

ब्यूटी इंफ्लूएंसर फराह एल काधी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। खबरों के अनुसार, राइड के दौरान ही अचानक यॉट में गिर पड़ीं, ये देखकर सभी लोग हैरान रह गए। जल्द से जल्द फराह को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स 36 साल की इंफ्लूएंसर की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई, जिससे उनकी जान चली गई। इस खबर ने उनके फैंस और फॉलोअर्स को हैरान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी को मिला परिवार का साथ, पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने जहीर इकबाल को लगाया गले

फराह का आखिरी पोस्ट

फराह ने इंस्टाग्राम पर 7 जुलाई को आखिरी पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट की गई तस्वीर मायकोनोस में ली गई थी। इस तस्वीर में फराह ने रेड और व्हाइट काफ्तान पहना हुआ है। कैप्शन में लिखा है, "लेस वायलेट्स सोंट ब्लूज.. लेस रोज़ेज सोंट रूजेस…", जिसका अंग्रेजी में अनुवाद "वायलेट्स नीले हैं.. गुलाब लाल हैं।"