‘Friends’ स्टार Chandler का 54 साल की उम्र में निधन, मैथ्यू पेरी की टब में डूबने से गई जान
मुंबईPublished: Oct 29, 2023 08:49:06 am
Matthew Perry Death: शो फ्रेंड्स में चैंडलर (Chandler) नाम से फेमस हुए एक्टर का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है।


Friends के Chandler का 54 साल की उम्र में निधन
Matthew Perry Death: हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी (Actor Matthew Perry) घर के हॉट टब में मृत पाए गए है। मिली जानकारी के अनुसार, मैथ्यू पेरी का शव लॉस एंजिल्स के एक घर में हॉट टब में पाया गया है। माना जा रहा है कि टब में डूबने से उनकी मौत हुई है। वह 54 साल के थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वे टीवी सिटकॉम 'फ्रेंड्स-लाइक अस' (Friends) के लिए जाने जाते हैं, उन्हें हर कोई काफी पसंद करता था शो में उन्होंने चैंडलर बिंग के नाम का किरदार निभाया था।