27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से दुनियाभर में फेमस हुआ ये अभिनेता कोविड—19 से लड़ाई जीता

'गेम ऑफ थ्रोन्स' का अभिनेता कोविड-19 से लड़ाई जीता.....  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 15, 2020

Kristofer Hivju

Kristofer Hivju

अभिनेता क्रिस्टोफर हिवुजू ( Kristofer Hivju ) , जिन्होंने ब्लॉकबस्टर श्रृंखला 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' ( Game Of Thrones ) में टॉरमंड गिंट्सबेन ( Tormund Giantsbane ) की भूमिका निभाते हुए वैश्विक प्रसिद्धि हासिल की, अब वे कोविड-19 से लड़ाई जीत गए हैं। अभिनेता ने अपने स्वास्थ्य को लेकर ताजा जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर कहा, वह और उनकी पत्नी गेरी, जिन्हें लेकर लग रहा था कि वो भी संक्रमित हैं, अब वे दोनों संक्रमण के सभी लक्षणों से मुक्त हैं।

हम कोरोना वायरस ( Corona virus ) से संक्रमित होने के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और हमारा स्वास्थ्य अच्छा है। मेरी पत्नी गेरी भी कई हफ्तों तक क्वारंटाइन में रहने के बाद सभी लक्षणों से मुक्त है। इसके साथ उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो भी पोस्ट की। अभिनेता को लगता है कि वे भाग्यशाली थे कि उन्हें कोविड-19 के हल्के लक्षण थे।

उन्होंने कहा, हम उन सभी लोगों के लिए अपना प्यार और संवेदनाएं जताते हैं जिनपर इस वायरस ने कड़ा हमला किया और जिन लोगों ने इस कोरोना वायरस के कारण अपने प्रियजनों को खोया। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। कृपया सतर्क रहना, दूरी बनाए रखना, अपने हाथों को धोना याद रखें। इस अजीब समय में एक-दूसरे का ख्याल रखें। हमारी ओर से बहुत सारा प्यार।